चिंचवड़, 2 अक्टूबर (आ.प्र.)
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर चिंचवड़ रेलवे स्टेशन के परिसर में विद्यार्थियों व यात्रियों द्वारा रेलवे स्टेशनों को अपने घर की तरह स्वच्छ रखने की शपथ ली गई. चिंचवड़ प्रवासी संघ ने विद्यार्थियों व यात्रियों को शपथ दिलाई. गांधी जयंती पर प्रतिभा कॉलेज, चिंचवड़ प्रवासी संघ व स्व. श्रीमती दारूबाई सोशल फाउंडेशन द्वारा चिंचवड़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म, आरक्षण केंद्र, पश्चिमी टिकट घर व अन्य परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया.चिंचवड़ रेलवे स्टेशन मास्टर मैथ्यू जॉर्ज की अपील को रिस्पॉन्स देते हुए प्रतिभा महाविद्यालय के प्राध्यापक सुखलाल कुंभार, प्राध्यापिका सुप्रिया गायकवाड़ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के 60 स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर चिंचवड़ प्रवासी संघ के अध्यक्ष गुलाम अली भालदार, मुकेश चुड़ासमा, स्व श्रीमती दारूबाई सोशल फाउंडेशन की निर्मला माने, दादासाहेब माने, चिंचवड़ रेलवे स्टेशन के प्रबंधक आर.के. तांबे, कर्मचारी मनोहर बोड़के, अरविंद कुमार, किरण लगड़ आदि उपस्थित थे.