अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में राज्य में आचार संहिता संभव?

04 Oct 2024 13:56:02
 
code
 
मुंबई, 3 अक्टूबर (वि.प्र.)
 
कब बजेगा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल? इसे लेकर हर कोई उत्सुक है. ऐसे में मंत्रालय का कार्यभार काफी बढ़ गया है. इसलिए संभावना है कि 13 तारीख के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो जायेगी. सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव 8 अक्टूबर को होंगे. इसके बाद 10 तारीख को इन दोनों राज्यों का चुनाव कार्यक्रम खत्म हो जाएगा. नियमानुसार एक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा दूसरे चुनाव कार्यक्रम की समाप्ति से पहले नहीं की जा सकती. इसलिए 14 तारीख से शुरू होने वाले हफ्ते यानी अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में कभी भी महाराष्ट्र चुनाव का बिगुल बज सकता है. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म होगा. इसलिए, संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के 45 दिनों के भीतर नई विधानसभा के अस्तित्व में आने की उम्मीद है. इसलिए संभावना है कि 13 अक्टूबर के बाद कभी भी राज्य में चुनाव की घोषणा हो जाएगी.
 
मंत्रालय में हलचल बढ़ गई
उधर, अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में आचार संहिता लागू होने की संभावना से मंत्रालय में हलचल काफी बढ़ गई है. आचार संहिता लागू होने से पहले नए प्रस्तावों और फाइलों की मंजूरी की रफ्तार कई गुना बढ़ गई है.
Powered By Sangraha 9.0