विश्रांतवाड़ी में अग्रवाल भाइयों ने धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

भजन संध्या और माता की चौकी कार्यक्रमों में लोगों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, शहर के कई गणमान्य रहे कार्यक्रम में उपस्थित

    07-Oct-2024
Total Views |
 
v1
 
 
विश्रांतवाड़ी, 6 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
अग्रवाल समाज ट्रस्ट विश्रांतवाड़ी द्वारा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर क्रिकेट से लेकर भजन संध्या और माता की चौकी तक के कार्यक्रम में अग्रवाल भाइयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. अग्रेसन जयंती के निमित्त 28 और 29 सितंबर को श्री अग्रसेन क्रिकेट कप- 2024 का आयोजन श्री अग्रसेन हाईस्कूल में किया गया. इस टूर्नामेंट में पुरुषों की 6 तथा महिलाओं की 4 टीमों ने भाग लिया. दो दिन तक चले रोमांचक मुकाबले में पुरुषों की टीम में कनिका नाइट राइडर्स (टीम ओनर- गोपाल अग्रवाल) और जी-स्ट्राइकर्स(टीम ओनर-आर्यन गोयल और अंश गोयल)के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. जिसमें कनिका नाइट राइडर्स ने जीत हासिल की.महिलाओं के मैचेस में चार टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें अंतिम मुकाबले में पहुंची.
 
जिसमें इन्विसिबल स्ट्राइकर्स (टीम ओनर- वैष्णवी अग्रवाल) और बिगबॉस सुपर क्वीन्स (टीम ओनरसुनीता अग्रवाल) के बीच मुकाबला रहा. जिसमें टीम इन्विसिबल स्ट्राइकर्स ने शानदार जीत हासिल की दोनों ही टीमों को अग्रसेन जयंती दिवस पर विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई. कई गणमान्यों की रही उपस्थिति कार्यक्रम में सुनील अन्ना टिंगरे (वर्तमान विधायक), जगदीश मुलिक (पूर्व विधायक) सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत संस्थापक राजेश प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा स्वागत सत्कार किया गया. कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु संस्थापक-राजेश प्रेमचंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष- भूषण रामकरण गुप्ता, सचिव- अमित रोशनलाल बंसल, सहसचिवसतीश श्यामसुंदर मित्तल, खजांची-राजेश जयराम गर्ग, उत्सव प्रमुख-विशाल देवेंद्र गोयल, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष बदलूराम अग्रवाल, अनूप सतपाल गर्ग, सुनील ओम प्रकाश गुप्ता, मुकेश रोशन लाल अग्रवाल, डॉ. विनोद रामस्वरूप गर्ग, सुनील कश्मीरी लाल गर्ग, सत्यनारायण बालकिशन गोयल, नितिन श्री भगवान गुप्ता, अग्रवाल युवा मंच के गिरीश अग्रवाल, अमन अग्रवाल,चेतन अग्रवाल और अनेक कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन अमित बंसल, स्मिता गर्ग ने किया और आभार ेशेता गर्ग ने व्यक्त किया.
 
 
v1
 
  
 
सोमेश्वर मंदिर में हुआ महाआरती का आयोजन, झूम उठे भक्तजन
 
श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर श्री सोमेेशर मंदिर विश्रांतवाडी में भगवान श्री अग्रसेन जी की महाआरती का आयोजन किया गया. शाम 5:00 बजे से श्री तिरुपति गार्डन टिंगरेनगर में ही माता की चौकी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस चौकी में जम्मू (कटरा) से लोकप्रिय भजन गायक बुनकर यादराम, जोगी राजीवनाथ और पार्टी को खासतौर पर जम्मू से आमंत्रित किया गया था. भजन गायकों ने ऐसा समां बांधा की सारे भक्तजन झूम उठे. विभिन्न सुंदर झांकियों ने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में लगभग डेढ़ से दो हजार लोगों ने उपस्थिति दर्ज की.
 
विश्रांतवाड़ी महिला मंडल ने लगाई प्रदर्शनी
 
2 अक्टूबर को महिला मंडल विश्रांतवाड़ी द्वारा भव्य प्रदर्शनी औेर बिक्री का कार्यक्रम श्री तिरुपति गार्डन टिंगरेनगर में आयोजित किया गया. जिसमें समस्त पुणे से लगभग 45 लोगों ने अपने प्रोड्क्ट्स प्रस्तुत किए. प्रदर्शनी में समाज के बच्चों और महिलाओं के लिए विविध प्रकार के गेम्स का भी आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अध्यक्षा-दर्शना गर्ग, उपाध्यक्ष-सुनीता मित्तल, सचिव-स्मिता अग्रवाल, सहसचिव-ेशेता गर्ग, उत्सव प्रमुख-प्रीति गोयल, कार्यकारिणी सदस्य- मंजू अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, नमिता गर्ग, रुचि गर्ग, मनीष अग्रवाल, ेशेता अग्रवाल ने कड़ी मेहनत की.