पुणे, 11 नवंबर (आ. प्र.)
भगवान श्री महावीर स्वामी 2550 निर्वाण कल्याण महोत्सव समिति की ओर से जैन धर्म में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन व्यक्ति, उद्यमी, सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्तियों के साथ विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. दुबई स्थित जैनम और जीविका जैन द्वारा उन्होंने काम पर ध्यान देते हुए ‘जैन स्टार पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ललित फाउंडेशन एवं जैन आर्थिक विकास निगम के अध्यक्ष ललित जैन, उद्यमी विशाल चोरडिया, प्रकाश धारीवाल, कल्याण गंगवाल, संजय नाहर, विजयकांत कोठारी, अचल जैन, विजय भंडारी, अनिल गेलड़ा, संदीप भंडारी, बाळासाहब धोका, राजेंद्र बाठिया, महेंद्र सुंदेचा मुथा आदि उपस्थित थे. मूलतः पुणे से और वर्तमान में दुबई में रह रहे हैं जैनम और जीविका जैन द्वारा राज्य के विभिन्न पिछले कुछ महीनों तक भारतीय संस्कृति का मूल्यों का प्रचार एवं प्रसार कर रहे है. बिबवेवाडी के जय जिनेन्द्र प्रतिष्ठान के नाजूश्री भवन में भक्ति महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस समय विभिन्न जैन धर्म इस अवसर पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस समय भजन, भक्ति गीत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इसमें गायक नीलेश मर्चेंट, अभिषेक परमार, पायल राणावत, योगेश जैन, तरुण मोदी द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये.