नारी शक्ति का सम्मान करने वाले महेश लांडगे का समर्थन करें

विधायक चित्रा वाघ ने संकल्प सभा में की अपील

    13-Nov-2024
Total Views |
 
aaaaa
  
 
भोसरी, 12 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा और विधान परिषद्‌‍ सदस्या चित्रा वाघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महायुति सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है. नारी वंदन बिल व मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण जैसी योजनाएं सराहनीय हैं. भोसरी के विधायक महेश लांडगे भी इसी सिद्धांत पर काम कर रहे हैं. वे नारी शक्ति की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे सक्रिय रहते हैं. नारी शक्ति का सम्मान करने वाले लांडगे का समर्थन करें. उनकी जीत की हैट्रिक में योगदान देना सभी महिलाओं की जिम्मेदारी है. भोसरी क्षेत्र से महायुति के प्रत्याशी महेश लांडगे के प्रचार के लिए भोसरी के इंद्रायणीनगर में महिला संकल्प मेला आयोजित किया गया. इस मौके पर वाघ बोल रही थीं.
 
कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा, महिला आघाड़ी और विभिन्न मंडलों की महिला पदाधिकारी उपस्थित थीं. चित्रा वाघ ने कहा कि महाविकास आघाड़ी की नीति महिला विरोधी है. महायुति द्वारा लायी गयी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना विरोधियों की नजर में चुभ रही है. इस योजना ने कई महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है और उन्हें छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए पूंजी प्रदान की. इस वजह से कई महिलाएं महायुति से जुड़ी हुई हैं. महाविकास आघाड़ी द्वारा इस योजना को बंद करने में कोई संकोच नहीं किया जायेगा. इस योजना को जारी रखने के लिए महायुति के उम्मीदवारों को चुनना हमारी जिम्मेदारी है.
 
महिला शक्ति के जरिए लांडगे की हैट्रिक तय
 
 
चित्रा वाघ ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि भोसरी निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा के मुद्दे पर महिलाएं आंख मूंदकर महेश लांडगे को वोट देंगी, क्योंकि जब महिला सुरक्षा का मुद्दा उठा तो मैंने महेश लांडगे को वहां सक्रिय होकर खड़े होते देखा है. इसी वजह से महिला शक्ति के जरिए लांडगे की हैट्रिक तय है. इस निर्वाचन क्षेत्र में महिला सुरक्षा का कोई मुद्दा न उठे, इसलिए हम महेश लांडगे को चुनना चाहते हैं. उन्होंने कहा, मैं लांडगे को कई वर्षों से जानती हूं. मैंने उनके काम को बहुत करीब से देखा है. बीजेपी ने महिला विधेयक पेश किया और लांडगे ने नारी शक्ति को मजबूत करने का काम किया. वे हर साल इंद्रायणी थड़ी जैसी गतिविधियां संचालित करते हैं. इससे लाखों महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. इसके जरिए लाखों महिलाएं बीजेपी से जुड़ीं. यह महेश लांडगे के दस साल के काम का नतीजा है.