लोगों की समस्याएं हल करने राहुल कलाटे को मौका दें

15 Nov 2024 10:57:34
 
shara
 
 
 
 
पिंपरी, 14 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
राहुल कलाटे को लोगों की समस्याओं का समाधान करने वाले कार्यकर्ता के तौर पर जाना जाता है, टेंडर्स पर ध्यान देने वाले शख्स के रूप में नहीं. मुझे यकीन है कि तुतारी (तुरही) की आवाज से जाग चुकी जनता के वोट से राहुल विकास की गंगा बहाने का काम करेंगे. लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए उन्हें एक मौका दें. यह अपील राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (एनसीपी- एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद शरद पवार ने गुरुवार को वाल्हेकरवाड़ी में की. यहां आयोजित आमसभा में वे चिंचवड़ के मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वे महायुति सरकार पर जमकर बरसे. शरद पवार महाविकास आघाड़ी की ओर से एनसीपी-शरदचंद्र पवार पार्टी के उम्मीदवार राहुल कलाटे के प्रचार के लिए आयोजित सभा में बोल रहे थे. इस अवसर पर प्रत्याशी राहुल कलाटे, पूर्व सांसद विदुरा उर्फ नाना नवले, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पृथ्वीराज साठे, पार्टी शहर अध्यक्ष तुषार कामठे, नवनाथ जगताप, मयूर कलाटे, सुनील गव्हाणे, शिवसेना (यूबीटी) के संजोग वाघेरे, तुकाराम भोंडवे, गणेश भोंडवे, नवनाथ जगताप, मयूर कलाटे, मच्छिन्द्र तापकीर, संपत पवार, देवेंद्र तायड़े, सायली नढ़े, ज्योति निंबालकर, इमरान शेख, अनिता तुतारे, वैशाली मराठे, सागर तापकीर आदि उपस्थित थे. पवार ने कहा कि एक समय महाराष्ट्र नंबर वन का राज्य था. इसके बाद कुछ खास लोगों के हाथ में सत्ता आ गई और राज्य की तस्वीर ही बिगड़ गई.
 
अन्नासाहेब मगर, डॉ. श्री. घारे जैसे नेताओं ने अपने क्षेत्र को पहचान दी, लेकिन आज वह तस्वीर नहीं रही. इस शहर एवं क्षेत्र में हमारे जरिए उद्योगों की वृद्धि हुई. हिंजवड़ी में हम आईटी पार्क ले आए. हजारों लोगों को रोजगार दिया, लेकिन आज हालात बिगड़ गये हैं. शहर की सूरत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. पिंपरी, चिंचवड़ विधानसभा का 60 प्रतिशत हिस्सा मेरे बारामती लोकसभा क्षेत्र में था. हाल के दिनों में मेरा संपर्क टूट गया. पिछले 10 वर्षों में पानी, बिजली, स्वच्छता, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी जरूरतों पर काम नहीं किया गया. हिंजवड़ी और चिंचवड़ की पहचान आईटी कंपनियों क्षेत्र के रूप में थी, लेकिन आज 30-35 नामी कंपनियां यहां से चली गईं. हजारों लोगों का काम छिन गया. जो लोग पिछले दस वर्षों से सत्ता में हैं, उन्होंने आपकी समस्याओं को हल करने के लिए अपनी शक्ति का उपयोग नहीं किया है. ये हालात बदलने के लिए सत्ता परिवर्तन की जरूरत है. चिंचवड़ में परिवर्तन के लिए हमने राहुल कलाटे को टिकट दिया है.
 
 चिंचवड़ में 20 साल बाद शरद पवार का भव्य रोड शो
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद शरद पवार ने गुरुवार को चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार राहुल कलाटे के लिए 3 घंटे का रोड शो किया. पवार का 20 साल बार इस क्षेत्र में यह रोड शो हुआ, जो सांगवी से शुरू होकर वाल्हेकरवाड़ी में संपन्न हुआ. चिंचवड़ के निवासियों की ओर से रोड शो को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला. अजीत पवार के गढ़ में शरद पवार की यह सियासी छलांग दिनभर चर्चा का विषय बनी रही. रोड शो के दौरान हर चौराहे पर शरद पवार और उम्मीदवार राहुल कलाटे का स्वागत किया गया. दोनों नेताओं ने हाथ उठाकर सभी का अभिवादन किया. उन्हें देखने के लिए रोड-शो मार्ग के दोनों ओर नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग यात्रा के पलों को अपने मोबाइल फोन में कैद करते दिखे. यह रोड शो सांगवी, पिंपले गुरव, पिंपले सौदागर, रहाटणी, थेरगांव, कालेवाड़ी, डांगे चौक, चिंचवड़गांव आदि मार्गों से गुजरा. इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पृथ्वीराज साठे, पूर्व नगरसेवक नवनाथ जगताप, मच्छिन्द्र तापकीर, संपत पवार, इमरान शेख आदि उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0