विधायक महेश लांडगे को चर्होली से भारी बढ़त देंगे

16 Nov 2024 10:31:39
 
 
aaaa
 
 
चर्होली, 15 नवंबर (आ.प्र.)
 
भोसरी से भाजपा उम्मीदवार विधायक महेश लांडगे को चर्होली से भारी बढ़त देंगे. यह आश्वासन चर्होली के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को लांडगे को दिया. विधायक लांडगे ने चर्होली क्षेत्र में प्रचार यात्रा निकाली और दत्तनगर, काली भिंत, वड़मुखवाड़ी, जगताप बस्ती, शिवनगरी, संत रोहिदासनगर व कुंभार गली के नागरिकों से मुलाकात की. इस अवसर पर भाजपा महायुति के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे. स्थानीय लोगों ने कहा कि चर्हो ली के मुद्दों को नजरअंदाज करने वालों को वोट मांगने के लिए यहां आने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
 
महेश लांडगे के विधायक बनने के बाद से यहां विकास हुआ. इसलिए चर्होली के लोगों नेलांडगे को अधिक से अधिक वोट देने का फैसला किया है. इस बार भी महेश लांडगे भारी बहुमत से जीतेंगे. चर्होली समेत कई गांव मनपा में शामिल हो गए थे. यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर था. बुनियादी सुविधाओं की कमी थी. महेश लांडगे ने विधायक बनने के बाद शामिल गांवों के विकास पर जोर दिया. 2017 में विधायक लांडगे के नेतृत्व में भाजपा मनपा की में सत्ता में आई.
 
उसके बाद शामिल गांवों के नितिन कालजे, राहुल जाधव को महापौर का पद मिला, इससे विकास को बढ़ावा मिला. मोशी में पदयात्रा को भारी रिस्पॉन्स विधायक महेश लांडगे द्वारा मोशी में निकाली गई पदयात्रा को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला. इस दौरान लांडगे ने आदर्शनगर, खानदेशनगर, गंधर्वनगरी, तापकीरनगर, फातिमानगर व संत ज्ञानेेशरनगर के नागरिकों से मुलाकात की. लोगों ने कहा कि यहां बफर जोन की सीमा कम होने से जनता को राहत मिली और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हुईं. विधायक महेश लांडगे ने विधानसभा में लगातार बफर जोन की सीमा कम करने का मुद्दा उठाया था. इसके बाद इस जोन की सीमा 500 मीटर से घटाकर 100 मीटर कर दी गई.
Powered By Sangraha 9.0