चिंचवड़, 15 नवंबर (आ.प्र.)
शिवसेना (यूबीटी) के नेता व सांसद संजय राउत ने कहा कि वफादार व सच्चे शिवसैनिक सबसे बुरे हालात में भी उद्धव बालासाहेब ठाकरे के साथ रहे हैं. इसलिए चिंचवड़ में भी सच्चे शिवसैनिक आगे आकर महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने वेिशास जताया कि सच्चे शिवसैनिक गठबंधन धर्म का पालन करेंगे और उन्हें कार्यकर्ताओं के समर्थन से चिंचवड़ में भी महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार राहुल कलाटे जीतेंगे. चिंचवड़ क्षेत्र से एनसीपी-शरदचंद्र पवार के उम्मीदवार वाकड़ में कलाटे के जनसंपर्क कार्यालय का दौरा किया. इस दौरान मीडिया के प्रतिनिधियों से बात की. इस मौके पर संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में चुनाव प्रचार किया. इसमें लाखभर कुर्सियां थीं. खास बात यह है कि उनकी सभा में 5 हजार लोग भी उपस्थित नहीं थे. 23 तारीख के बाद असली तस्वीर सबके सामने आयेगी. इस चुनाव में हमें 160 से 165 सीटें मिलेंगी. इसलिए अगला मुख्यमंत्री महाविकास आघाड़ी का ही होगा. राउत ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी को जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस अवसर पर एनसीपी-शरदचंद्र पवार के प्रवक्ता अंकुश काकड़े, पूर्व विधायक एडवोकेट गौतम चाबुकस्वार, संगठिका अनिता तुतारे, शिवसेना शहर प्रमुख एड्. सचिन भोसले, युवा सेना प्रमुख चेतन पवार आदि मौजूद थे.