खराब माहौल बदलने सुनील टिंगरे को जिताए

‌‘आम्ही शिरूरकर मित्र परिवार फाउंडेशन‌’ के अध्यक्ष बाला पऱ्हाड की लोगों से अपील

    17-Nov-2024
Total Views |
 
aaaa
 
 
 
वड़गांव शेरी, 16 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
खराड़ी, चंदननगर और वड़गांव शेरी इलाकों में अहमदनगर जिला और शिरूर तहसील से शिक्षा, नौकरी और व्यवसाय के लिए हजारों लोग आकर बस गए हैं. लेकिन, इन क्षेत्रों में बाहर से आए हुए और सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले साधारण कार्यकर्ताओं को स्थानीय नेताओं की दबंगई और दहशत का सामना करना पड़ता है. अगर इस क्षेत्र का यह दहशत का माहौल बदलना है और स्वतंत्र रूप से जीना है, तो वड़गांव शेरी, चंदननगर और खराड़ी के नागरिकों को राष्ट्रवादी कांग्रेस महायुति के उम्मीदवार सुनील टिंगरे को चुनना चाहिए. यह अपील ‌‘आम्ही (हम) शिरूरकर मित्र परिवार फाउंडेशन‌’ के अध्यक्ष बाला पऱ्हाड ने की. वड़गांव शेरी विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस महायुति के उम्मीदवार सुनील टिंगरे को ‌‘आम्ही शिरूरकर मित्र परिवार फाउंडेशन‌’ ने अपना समर्थन दिया है.
 
इस संबंध में अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए पऱ्हाड ने कहा, हमने कई वर्षों तक स्थानीय नेतृत्व के साथ काम किया, लेकिन कभी हमारी सराहना भी नहीं हुई. बावजूद इसके, वर्ष 2014 और वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों में हमने सुनील टिंगरे के खिलाफ काम किया, फिर भी उन्होंने कभी मन में कोई कड़वाहट नहीं रखी और हमेशा सामाजिक कार्यों में मदद की. उन्होंने कहा, मैं अपनी बाइक पर किसी कार्यकर्ता को भी साथ नहीं लेता, क्योंकि स्थानीय लोगों द्वारा उस कार्यकर्ता या उनके परिवार को परेशानी हो सकती है. इस डर और दहशत का माहौल अगर खत्म करना है और साधारण कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय नहीं होने देना है, तो वड़गांव शेरी और खराड़ी क्षेत्र के नागरिकों को विधायक टिंगरे का साथ देना चाहिए. प्रेम और आशीर्वाद से दिल जीते जा सकते हैं, दहशत और दबाव से नहीं. ‌‘लाइक और कमेंट‌’ पर भी नियंत्रण? पऱ्हाड ने यह भी सवाल उठाया, अगर यह तय किया जा रहा है कि हमें सोशल मीडिया पर किसकी पोस्ट लाइक करनी चाहिए, किस पर कमेंट करनी चाहिए, अपने निजी कार्यक्रमों में किसे बुलाना चाहिए, या कार्यक्रम पत्रिका में किसका नाम डालना चाहिए, इस पर किसी दूसरे का ही नियंत्रण हो तो क्या हम वास्तव में स्वतंत्र हैं? इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी सचिन सातपुते, शैलजित बनसोड़े, और अनिल नवले भी उपस्थित थे.