स्थिर सरकार और विकास के लिए महायुति को चुनें : पवन कल्याण

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने किया लोगों से महायुति को भारी बहुमत से जिताने का आव्हान

    18-Nov-2024
Total Views |
 
 
pa
 
पुणे, 17 नंवबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महायुति सरकार के माध्यम से राज्य में कई बड़े काम किए जा रहे हैं, जो महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे. साथ ही, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ महाराष्ट्र भारत को दुनिया की तीसरी सबसे महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था बनने में मदद करेगा, ऐसा वेिशास आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने व्यक्त किया. उन्होंने यह भी कहा कि यदि महाराष्ट्र को विकास की दिशा में आगे बढ़ते देखना है, तो राज्य में स्थिर सरकार आवश्यक है. इसी कारण से जनसेना पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने महायुति के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. पुणे कैंटोनमेंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा महायुति के आधिकारिक उम्मीदवार सुनील कांबले के प्रचार हेतु घोरपड़ी में पवन कल्याण की एक जनसभा का आयोजन किया गया था.
 
इस दौरान, भाजपा के महाराष्ट्र प्रभारी सी. टी. रवी, पूर्व मंत्री दिलीप कांबले, विधायक और उम्मीदवार सुनील कांबळे, विधायक चेतन तुपे, विधायक योगेश टिलेकर, भाजपा प्रदेश महासचिव राजेश पांडे, आरपीआई (आठवले) के शहर अध्यक्ष संजय सोनवणे, शिवसेना के किरण साली , पूर्व पार्षद उमेश गायकवाड़, मंगला मंत्री सहित महायुति के घटक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे. पवन कल्याण ने सनातन धर्म के सपने को साकार करें का आह्वान करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में एनडीए सरकार ने देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया है. इसके अलावा, कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, अयोध्या में श्री राम का आगमन हुआ. वैेिशक स्तर पर पहले जो नहीं था, वह अब हमारे देश की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत बना रहा है. इससे देश महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है.
 
सुनील कांबले ने कहा कि घोरपड़ी क्षेत्र में पिछले 40 वर्षों से रेल फाटक लगने पर भारी यातायात जाम की समस्या थी. इसे हमने नगरसेवकों के साथ चर्चा करके हल किया. यहां की पानी की समस्या का समाधान किया गया. कोरोना काल के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं ने 18-18 घंटे काम किया. इसलिए मुझे वेिशास है कि यहां के नागरिक आगामी चुनाव में विकास के पक्ष में मतदान करेंगे. सी. टी. रवि ने कहा कि हजारों लोगों ने बलिदान देकर सनातन धर्म और राष्ट्र की रक्षा की है. आज हमारी संस्कृति सुरक्षित है, यह हमारे पूर्वजों के बलिदान की वजह से है. लेकिन स्वतंत्र भारत में राष्ट्र, धर्म, और संस्कृति की रक्षा के लिए बलिदान की जरूरत नहीं है; केवल मतदान कर्‌ें‍. अब आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है. आपका एक वोट आपका भविष्य बनाएगा.