पुणे, 18 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
वीर साहस बागी ने दुबई में आयोजित वेिश मानसिक खेल ओलंपिक 2024 में 2 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है. यह टूर्नामेंट हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था. वीर के साथ पुणे के स्वानंद भोरे ने भी यहां कांस्य पदक जीता है. पिछला टूर्नामेंट 2016 में लास वेगास (यूएसए) में आयोजित किया गया था. इस वर्ष प्रतियोगिता में 30 देशों के 150 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया. इसमें मानसिक गणित से संबंधित छह विषयों को शामिल किया गया. वीर ने सभी के सभी छह विषयों में भाग लिया. साहस बागी और स्वीटी बागी का 12 साल का बेटा वीर बिशप स्कूल (पुणे) का छात्र है. वह मानसिक गणित की सभी चार श्रेणियों में पदक जीतने वाले एकमात्र प्रतियोगी हैं. बता दें कि वीर बागी ने हाल ही में पैडरबोर्न (जर्मनी) में आयोजित 10वें मानसिक गणना वेिश कप (एमसीडब्ल्यूसी) और बीलेफेल्ड (जर्मनी) में जूनियर मानसिक गणना वेिश कप (जेएमसीडब्ल्यूसी) में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. भारत के लिए अपने खास प्रदर्शन के लिए वीर को हर स्तर से खास सराहना मिल रही है.
स्वर्ण पदक प्रतियोगिताएं -10 छह अंकों की संख्याओं का पांच दशमलव तक का अनिश्चित वर्गमूल निकालना.
- एक मिनट में उतनी ही कैलेंडर तिथियों के लिए दिन की गणना में उन्होंने एक मिनट में 95 तिथियों की गणना की.
कांस्य पदक प्राप्त करने वाली प्रतियोगिता
-10 अंकों की संख्या के 10 योगों का 5 अंकों की संख्या से सटीक विभाजन.
-फ्लैश अंजन मैराथन-1 से 6 अंकों की संख्याओं का मानसिक जोड़ जो 1 से 0.3 सेकंड के