पिंपरी, 20 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पिंपरी विधानसभा क्षेत्र में 51.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां की झुग्गी बस्तियों में मतदाताओं में खास उत्साह नहीं दिखा. यहां हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा. पिंपरी विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस निर्वाचन क्षेत्र से महाविकास आघाड़ी के घटक दल एनसीपी-शरदचंद्र पवार की सुलक्षणा शीलवंत धर और एनसीपी (अजित पवार गुट) के अन्ना बनसोड़े मुख्य प्रत्याशी थे. इनके साथ 15 और प्रत्याशी अपना भविष्य आजमा रहे हैं. पिंपरी निर्वाचन क्षेत्र में 1 लाख 87 हजार 568 महिलाएं तथा 2 लाख 4 हजार 5 पुरुष और 34 थर्ड जेंडर मिलाकर कुल 3 लाख 91 हजार 607 मतदाता हैं. इनमें से 97 हजार 83 पुरुष (52.21 प्रतिशत) और 80 हजार 301 महिला (47.91 प्रतिशत) और थर्ड जेंडर के 3 मिलाकर 1 लाख 77 हजार 387 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
पिंपरी में 398 वोटिंग केंद्र पर मतदान प्रक्रिया संपन्न करायी गयी. यहां 15 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. पिंपरी विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह नहीं दिखा. इस निर्वाचन क्षेत्र में कई झोपड़पट्टियां हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों में ऊंचे तबके के लोग भी हैं. सुबह 7 बजे से 9 बजे तक पहले 2 घंटों में केवल 4.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सात प्रतिशत मतदाता नौ से ग्यारह बजे के बीच बाहर आये.
11 बजे तक यह आंकड़ा 11.46 फीसदी पर पहुंच गया. दोपहर एक बजे तक कुल 83 हजार 492 मतदाताओं ने मतदान किया. इन दो घंटों में 21.34 फीसदी वोटिंग हुई. दोपहर 1 बजे से तीन बजे तक 23 हजार 661 यानी 31.58 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे तक 42.72 फीसदी मतदान हुआ. इनमें कुल 1 लाख 67 हजार 296 है मतदाताओं ने मतदान किया. पिछली बार की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत कम हुआ है. इस बार सुलक्षणा शीलवंत धर व अन्ना बनसोड़े के बीच कांटे की टक्कर है. चुनाव परिणाम को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है.