अथर्व और ॠतुजा परिणय-सूत्र में बंधे

    23-Nov-2024
Total Views |
 
 
atharv
 
चि. अथर्व -चि. सौ. कां. ऋतुजा
 
कर्वेनगर, 22 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
  
 शहर की प्रतिष्ठित फर्म ‌‘काका हलवाई‌’ के निदेशक श्री. युवराज लक्ष्मणराव गाडवे और श्रीमती सुप्रिया के सुपुत्र चि. अथर्व का शुभविवाह प्रतिष्ठित वेिशनाथ औदुंबर नष्टे और श्रीमती शिल्पा की सुपुत्री चि. सौ. कां. ऋतुजा के साथ शानदार समारोह में धूमधाम से संपन्न हुआ. शुक्रवार (22 नवंबर) की शाम घरकुल लॉन्स (डीपी रोड, कर्वेनगर) में आयोजित समारोह में नवदम्पति को शुभाशीर्वाद देने शहर के उद्योग, व्यापार, सामाजिक शिक्षा तथा अन्य क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.