वड़गांव शेरी में हुए कांटे के मुकाबले में बापूसाहेब पठारे विजयी

एनसीपी (अजित पवार गुट के) विधायक सुनील टिंगरे को 4710 वोटों से हराया

    24-Nov-2024
Total Views |

vadgao 
 
 
वड़गांव शेरी, 23 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शहर के अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाने वाले वड़गांव शेरी विधानसभा क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी की तुतारी ने बाजी मारी है. क्रिकेट मैच की तरह आखिर तक जारी इस मुकाबले में राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के बापूसाहेब पठारे ने वर्तमान विधायक राष्ट्रवादी अजित पवार गुट के सुनील टिंगरे को 4 हजार 710 वोटों से हराया. मतगणना के दौरान शुरुआत से बढ़त बनाए सुनील टिंगरे को आखिरी कुछ राउंड में जोरदार धक्का देकर पठारे ने चुनाव जीता. वड़गांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र पुणे लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जिससे राज्य व राष्ट्रीय राजनीति में इसका महत्व काफी अधिक है. इस चुनाव में राष्ट्रवादी के दोनों दलों के बीच मुकाबला हुआ. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ओर से अलग-अलग मुद्दों को उठाते हुए व्यक्तिगत मुद्दे भी सामने लाए गए. जिससे यहां का मुकाबला अत्यंत कांटे का होगा, यह तय था. यह क्षेत्र महायुति में राष्ट्रवादी अजित पवार गुट को मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रचार नहीं करने की भूमिका ली थी. वहीं भाजपा के पूर्व विधायक जगदीश मुलीक चुनाव लड़ने काफी इच्छुक थे. वरिष्ठ नेताओं ने इस क्षेत्र में भाजपा की ताकत देखते हुए मुलीक को एबी फॉर्म भी दिया था. लेकिन आखिरी समय महायुति के नेताओं ने चचा कर मुलीक को बाद में विधान परिषद देने का भरोसा दिलाने से मुलीक ने नामांकन दाखिल नहीं किया. प्रचार के दौरान पोर्श कार दुर्घटना मुद्दा, बहू पर अत्याचार, टैंकर माफिया जैसे मुद्दे चुनावी सभाओं ने उठाए गए. महायुति की ओर से लाडकी बहीण योजना का भी प्रचार किया गया. टिंगरे के प्रचार में भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल होते दिखाई नहीं दिए. वहीं दूसरी ओर महाविकास आघाड़ी के सभी दल एकसाथ मिलकर प्रचार में जुटने का चित्र था. सुनील टिंगरे को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पूरी ताकत देकर उनके साथ हमेशा डटे रहे.