देश की पहली अनामया एमआरआई मशीन स्थापित

रुबी मेडिकल सर्विसेस द्वारा संगमनेर में 1.5 टी क्षमता की स्वदेश निर्मित मशीन उपलब्ध कराइ

    27-Nov-2024
Total Views |
vvdv
पुणे, 26 नवंबर (आ. प्र.)

रूबी मेडिकल सर्विसेस की ओर से ताजने माला, न्यू नगर रोड, संगमनेर की अपनी सुविधा में देश की पहली स्वदेश निर्मित 1.5 टी एमआरआई मशीन अनामया स्थापित की गई है. मेक इन इंडिया पहल के तहत अपडेटेड चिकित्सा प्रौद्योगिकी में अग्रणी रहे और रेफेक्स ग्रुप का हिस्सा थ्रीआय मेडटेक द्वारा विकसित की गई है. आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में मेडटेक झोन (एएमटीझेड) यहाँ पर निर्मित किया अनामया उन्नत इमेजिंग तकनीक के साथ अचूक निदान, साथ ही तेज स्कैन मरीजों के लिए अधिक सुलभता और रियायती प्रभावी प्रक्रिया प्रदान करती है. इस मशीन का अनावरण रूबी मेडिकल सर्विसेस के दुर्गम इलाकों में वेिश स्तरीय नैदानिक सुविधाएं प्रदान करने के मिशन के अनुरूप है. इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. इस दौरान रूबी हॉल क्लीनिक के वेिशस्त व फिजिशियन डॉ.सिमॉन ग्रांट, रूबी हॉल क्लिनिक की पॉलिसी व व्यवसाय विकास विभाग की महाप्रबंधक नताली ग्रांट नंदा, रूबी हॉल क्लीनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बेहराम खोदाईजी,कन्सल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट व विभाग प्रमुख डॉ. प्रणव महादेवकर और महाजन इमेजिंग के संस्थापक व अध्यक्ष और आईआरआईए के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. हर्ष महाजन सहित चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन किया. रूबी हॉल क्लीनिक के चीफ कार्डिओलॉजिस्ट, अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय वेिशस्त डॉ.पी.के.ग्रांट ने इस महत्वपूर्ण पड़ाव के बारे में अपनी खुशी जाहिर की. अनामया 1.5 टेस्ला एमआरआई स्कैनर हमारे संगमनेर यूनिट में प्रस्थापित करना यह हमारे लिए गर्व की बात है. रेफेक्स समूह का हिस्सा रहे थ्रीआई मेडटेक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बाला ने कहा कि अनामया यह हमारे मेड इन इंडिया 1.5 टी एमआरआय प्रणाली के तहत अनावरण करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है. यह प्रणाली डायग्नोस्टिक इमेज में परिवर्तन लाएगी.