केरल के वायनाड से चुनाव जीतकर प्रियंका गांधी गुरुवार काे पहली बार लाेकसभा पहुंचीं. उन्हें सांसद पद की शपथ दिलाई गई. प्रियंका ने हिंदी में शपथ ली. इस दाैरान उन्हाेंने राहुल की तरह हाथ में संविधान की काॅपी पकड़ी हुई थी. प्रियंका जब संसद पहुंचीं, ताे कांग्रेस नेताओं ने बाहर ही उनका स्वागत किया. सदन में एंट्री से पहले भाई राहुल ने उन्हें राेका और कहा-प्रियंका संसद में केरल की प्रसिद्ध कसावु साड़ी पहनकर पहुंची थीं. केरल की प्रसिद्ध कसावु साड़ी प्लेन ऑफ वाॅइट कलर में हाेती है. इस पर गाेल्डन बाॅर्डर हाेता है. साड़ी के राॅयल वर्जन में इस बाॅर्डर काे असली साेने के धागे से तैयार किया जाता है. एक साड़ी बनाने में 3 से 5 दिन लगते हैं और कीमत 5,000 से 5 लाख तक हाेती है. प्रियंका केरल की वायनाड सीट से लाेकसभा चुनाव जीतकर आई हैं.