पुणे में कल से भारतीय जैन संगठन का राष्ट्रीय सम्मेलन

विभिन्न विषय व समस्याओं पर होगी चर्चा : तीन हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे

    29-Nov-2024
Total Views |
 
aaaa
 
 
 
बिबवेवाड़ी, 28 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) का राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार और रविवार (30 नवंबर और 1 दिसंबर) को आयोजित किया गया है. बिबवेवाड़ी के वर्धमान सांस्कृतिक भवन में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में प्रमुख राजनीतिक नेता, प्रसिद्ध उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और बीजेएस के तीन हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे. यह सम्मेलन हर दो साल में आयोजित किया जाता है. गौरतलब है कि पिछले चालीस वर्षों से सामाजिक-पारिवारिक समस्याएँ, सामूहिक विवाह, महिला सशक्तिकरण, आपदा प्रतिक्रिया और प्रबंधन, जल संसाधन विकास, आपदा प्रभावित छात्रों के शैक्षिक पुनर्वास जैसे क्षेत्रों में बीजेएस काम करता है. इस सम्मेलन में उद्घाटन सत्र के साथ-साथ लाइव इंटरेक्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शपथग्रहण समारोह जैसे कई कार्यक्रम होंगे. बदलती जीवनशैली और समय के अनुसार जैन समाज में कई जटिलताएं विकसित हो गई हैं.
 
समय के साथ प्रश्न बदल गये हैं. इन पारिवारिक, सामाजिक और वैवाहिक मुद्दों पर मंथन और समाधान पर चर्चा की जाएगी. बताया गया कि बीजेएस द्वारा तैयार किए गए विशेष कार्यक्रमों को उनकी भाषा में प्रस्तुत किया जाएगा, जिसे नई पीढ़ी समझ सकेगी. इसी समय नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसमें भाग लेने वाले कई राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
 
यह सम्मेलन भी ऐतिहासिक होगा
 
इससे पहले ऐसे सम्मेलन बेंगलुरु, चेन्नई, उदयपुर में हो चुके हैं. इस वर्ष देशभर से लगभग 3 हजार कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि भाग लेंगे. संस्था के संस्थापक शांतिलाल मुथ्था का मानना है कि यह सम्मेलन पिछले सम्मेलनों की तरह ऐतिहासिक होगा.