शिवाजीनगर, 28 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पिछले कुछ वर्षों में वड़गांव शेरी विधानसभा क्षेत्र में जनसंख्या तेजी से बढ़ी है. इसके परिणामस्वरूप, वाहनों की संख्या और ट्रैफिक जाम भी उसी अनुपात में बढ़ा है. पुणे-नगर रोड पर ट्रैफिक जाम नागरिकों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है. इस समस्या का समाधान करने के लिए खराड़ी- शिवणे नदी किनारे का अधूरा सड़क प्रोजेक्ट पूरा करने के प्रयास नवनिर्वाचित विधायक बापूसाहेब पठारे ने शुरू कर दिए हैं. बुधवार को नवनिर्वाचित विधायक पठारे ने पुणे मनपा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले, अतिरिक्त आयुक्त पृथ्वीराज बी.पी. और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की. इस बैठक में खराड़ी-शिवणे सड़क प्रोजेक्ट के लंबित भूमि अधिग्रहण, फंडिंग और प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई. मनपा प्रशासन ने जल्द ही इस प्रोजेक्ट की समीक्षा करने का ओशासन दिया है. खराड़ी-शिवणे रोड प्राथमिकता देकर पूरा करना अत्यंत जरूरी है. यह वैकल्पिक मार्ग पुणे-नगर रोड पर ट्रैफिक जाम को काफी हद तक कम कर सकता है. विधायक पठारे ने कहा, मनपा प्रशासन के सहयोग से इस प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा करने का प्रयास जारी है. पिछले 10 वर्षों में इस सड़क परियोजना की अनदेखी और देरी के कारण नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है. आने वाले समय में इस समस्या का समाधान होगा. मनपा प्रशासन की तत्परता से इस काम को पूरा करने पर जोर रहेगा.