इंडियन बैंक और मध्य रेल पुणे द्वारा रेलकर्मचारियों के कल्याण हेतु संयुक्त प्रोजेक्ट

    30-Nov-2024
Total Views |
 
 

aaa
 
 
पुणे, 29 नवंबर (आ.प्र.)
 
मध्य रेल पुणे मंडल ने इंडियन बैंक के साथ एमओयू साइन किया था. एमओयू के अनुसार इंडियन बैंक में सैलरी अकाउंट ओपन करने पर बैंक की ओर से अकाउंट होल्डर को मुफ्त हेल्थ इन्श्योरेन्स दिया जाना था. 29 नवंबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में इंडियन बैंक की ओर से हेल्थ इन्श्योरेन्स कार्ड का वितरण किया गया. बैंक द्वारा पुणे मंडल के कर्मचारियों के लिए विशेष पैकेज बनाया गया है, जिसमें बैंकिंग की अन्य सुविधाओं के अतिरिक्त 4 लाख तक का हेल्थ इन्श्योरेन्स दिया जा रहा है. इसके अलावा 40 लाख से 1 करोड़ तक का पर्सनल एक्सीडेंटल डेथ इन्श्योरेन्स कवरेज भी शामिल है.
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी जीतेंद्र सिंह ने कहा कि इंडियन बैंक द्वारा दी जा रही यह सुविधा रेल कर्मचारियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि यह मंडल रेल प्रबंधक इन्दु दुबे के मार्गदर्शन से यह संभव हो सका है. इस कार्यक्रम में पुणे मंडल अपर मंडल रेल प्रबंधक बी. के. सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी जीतेंद्र प्रताप सिंह, जोनल मैनेजर इंडियन बैंक राजीव कुमार , ब्रांच मैनेजर सुजीत कुमार झा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर माहेेशरी , सहायक परिचालन प्रबंधक सचिन पाटिल, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) जे.एस. मीणा , निजी सचिव/ मंडल रेल प्रबंधक नागेंद्र कुमार , मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक राकेश प्रसाद, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक रवि लवले , कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक मृगेंद्र कुमार और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे. यह जानकारी जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा दी गई.