पुणे, 10 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
फर्ग्युसन महाविद्यालय के मैदान में आयोजित होने वाले पुणे पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों शनिवार, 14 दिसंबर को शाम 5 बजे होगा. मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस का यह पहला पुणे दौरा है, जिससे लोगों में खासा उत्साह है. पुणे पुस्तक महोत्सव के मुख्य संयोजक राजेश पांडे ने मंगलवार को बताया कि पुणेकरों को इस उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर इस आयोजन का हिस्सा बनना चाहिए. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के तहत यह महोत्सव 14 से 22 दिसंबर तक फर्ग्युसन महाविद्यालय के मैदान में आयोजित किया जा रहा है. उद्घाटन की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांडे ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और उद्घाटन समारोह हजारों पुणेकरों की उपस्थिति में धूमधाम से आयोजित होगा.

इस मौके पर संयोजन समिति के सदस्य प्रसेनजित फडणवीस, बागेश्री मंठालकर, और प्राचार्य डॉ. संजय चाकणे भी उपस्थित थे. पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महोत्सव के दौरान पुस्तक स्टॉल्स का दौरा करेंगे और लेखकों, साहित्यकारों, और प्रकाशकों से बातचीत करेंगे. इस आयोजन के जरिए पुणे के नागरिकों को मुख्यमंत्री से संवाद करने का भी अवसर मिलेगा. उद्घाटन का मुख्य कार्यक्रम फर्ग्युसन महाविद्यालय के मैदान में बनाए गए भव्य मंच पर होगा, जिसमें कुलपति, साहित्यकार, लेखक, कवि, चित्रकार, संपादक, और प्राचार्य जैसी हस्तियां उपस्थित रहेंगी.
यह कार्यक्रम सभी के लिए खुला है और पांडे ने पुणेकरों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर वाचन संस्कृति को बढ़ावा देने की अपील की. आज ‘शांतता... पुणेकर वाचत आहेत’ कार्यक्रम में शामिल हों. शांतता... पुणेकर वाचत आहेत’ कार्यक्रम आज बुधवार, 11 दिसंबर को दोपहर 12 से 1 बजे तक अप्पा बलवंत चौक, स्कूल- कॉलेज, पुणे मेट्रो स्टेशन, पीएमपीएमएल बस स्टॉप, एयरपोर्ट, जेल, वाचनालय और पुस्तकालय जैसी कई जगहों पर उत्साह से मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने सक्रिय भागीदारी का निर्णय लिया है. पुणेकरों से अपील की गई है कि वे इस दौरान अपनी पसंद की पुस्तक पढ़कर वाचन अभियान को मजबूत करें.
ज्ञानसरिता दिंडी का आयोजन
पुणे पुस्तक महोत्सव के उद्घाटन से पहले शहर में अनोखी ‘ज्ञानसरिता दिंडी’ निकाली जाएगी. इसमें सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय से जुड़ीं 101 कॉलेजों की टीमें शामिल होंगी. यह दिंडी पुणे के संतों, क्रांतिकारियों, समाज सुधारकों, और विचारकों के कार्यों पर आधारित होगी. यह सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामाजिक विचारों की प्रस्तुति करेगी. यह दिंडी तिलक रोड स्थित न्यू इंग्लिश स्कूल से शुरू होकर फर्ग्युसन महाविद्यालय तक जाएगी. इस बारे में बागेश्री मंठालकर ने जानकारी दी.