पुणे पुस्तक महोत्सव में ‌‘अभिजात मराठी‌’ पर विशेष गैलरी

    17-Dec-2024
Total Views |
 
aaaa
 
 
पुणे, 16 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क )
 
नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित पुणे पुस्तक महोत्सव में प्रस्तुत चार विविध दीर्घाएँ (गैलरी) आकर्षक साबित हो रही ह्‌ैं‍. महोत्सव में पुण्यलोक अहिल्यादेवी होलकर के बारे में एक गैलरी, वंदे मातरम गीत पर आधारित एक गैलरी, अभिजात भाषा के रूप में मराठी की स्थिति पर एक गैलरी और ब्लेड्स ऑफ ग्लोरी नामक क्रिकेट पर आधारित एक गैलरी शामिल है. पुणे पुस्तक महोत्सव फर्ग्यूसन कॉलेज के मैदान पर शुरू है. मराठी भाषा को हाल ही में अभिजात भाषा का दर्जा मिला है. इस अवसर पर फर्ग्यूसन कॉलेज के मराठी विभाग ने पुस्तक महोत्सव में अभिजात भाषा के अर्थ के बारे में जानकारी दी है.
 
फर्ग्यूसन कॉलेज के इतिहास विभाग ने पुण्यलोक अहिल्यादेवी होलकर द्वारा किया हुआ मंदिर जीर्णोद्धार, दहेजबंदी, उनकी प्रशासनिक शैली, होलकर परिवार का इतिहास, उन पर लिखी गई पुस्तकों के बारे में जानकारी दी है. भारत इतिहास संकलन समिति की वंदे मातरम गैलरी में इस गीत के इतिहास पर बंकिमचंद्र चटर्जी की किताबें हैं. क्रिकेट पर आधारित ब्लेड्स ऑफ ग्लोरी गैलरी में विस्डेन वॉल्यूम, विभिन्न क्रिकेटरों पर किताबें, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर द्वारा इस्तेमाल किए गई बैटस्‌‍ , सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विव रिचर्ड्स की जर्सी की तस्वीरें शामिल हैं.
  
पत्रकारों, फोटोग्राफरों का प्रदर्शन देखा जा सकेगा
  
पुणे श्रमिक पत्रकार संघ और पुणे पुस्तक महोत्सव द्वारा आयोजित किया जा रहा है. पुणे श्रमिक पत्रकार संघ के वर्धापन दिवस के अवसर पर, पुणे की सालभर की घटनाओं पर विभिन्न समाचारपत्रों के छायाचित्रकारों द्वारा खींची गई तस्वीरों का प्रदर्शन पुणेकरों को पुणे पुस्तक महोत्सव में देखने को मिलेगा. इस प्रदर्शन में पुणे के गणेशोत्सव, विसर्जन मिरवणूक, ग्रामीण क्षेत्रों में सूखा, बाढ़ की स्थिति, खेल क्षेत्र की घटनाएं आदि विषयों पर छायाचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे. इस प्रदर्शनी को पुणे पुस्तक महोत्सव और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है.
 
इस छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों हुआ. इस दौरान बावनकुले ने छायाचित्रकारों से संवाद किया, तस्वीरों के पीछे की घटनाओं की जानकारी ली और उनका उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर पुणे श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनीत भावे, सचिव मीनाक्षी गुरव, महोत्सव के मुख्य आयोजक राजेश पांडे, सदस्य प्रसेनजीत फडणवीस, डॉ. संजय चाकणे, बागेश्री मंठालकर आदि उपस्थित थे. यह प्रदर्शन महोत्सव में आने वाले नागरिकों के लिए सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक देखा जा सकेगा, यह जानकारी आयोजकों द्वारा दी गई.