शंभू बाॅर्डर पर किसानाें के आंदाेलन से भारी तनाव

17 Dec 2024 18:42:52
 
 

tractor 
 
शंभू बाॅर्डर पर किसानाें के आंदाेलन से भारी तनाव पैदा हाे गया है. असके लिए पुलिस बलाें काे तैनात किया गया है. हरियाणा में किसानाें ने ट्रै्नटर मार्च भी निकाला. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानाें के आंदाेलन और भीड़ से हिसार से अंबाला तक ट्रैफिक प्रभावित हुआ है, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर बटेंगे ताे कटेंगे.हम अपनी मांगें पूरी करवाकर ही रहेंगे,इसलिए सभी एकजुट रहें.
 
शंभू-खनाैरी बाॅर्डर पर आंदाेलन कर रहे किसानाें के समर्थन में साेमवार (16 दिसंबर) काे हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. हिसार, साेनीपत, चरखी दादरी, सिरसा, फतेहाबाद, कैथल और अंबाला में किसानाें ट्रैक्टर मार्च निकाल प्रदर्शन किया.हांसी में किसान ट्रैक्टर पर रामायण टाेल से मिनी सचिवालय तक गए. वहीं साेनीपत के खरखाैदा में राेहणा बाइपास चाैक से मार्च निकाला. पंजाब में मार्च निकालने का ऐलान नहीं हुआ था. यहां 18 दिसंबर काे रेल राेकाे आंदाेलन किया जाएगा.रेल राेकाे आंदाेलन पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसानाें काे ट्रेनें नहीं राेकनी चाहिए.
Powered By Sangraha 9.0