फेडरल बैंक पुणे मैराथन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

    19-Dec-2024
Total Views |
bbcbsdb
पुणे, 18 दिसंबर (आ. प्र.)

फेडरल बैंक ने 5 जनवरी (रविवार) 2025 को पुणे मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो किया है. स्ट्राइडर्स के सहयोग से आयोजित इस प्रमुख खेल आयोजन का उद्देश्य पुणे की विविधता, एकता का जश्न मनाना और सक्रिय जीवनशैली के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना है. प्रतियोगिता विवरण: दिनांक : रविवार, 05 जनवरी 2025 स्थान : सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय, गणेशखिंड, पुणे श्रेणियां : पूर्ण मैराथन (42 किमी), हाफ मैराथन (21 किमी), 10 किमी और 5 किमी, सुबह 4:00 बजे 42 किमी सुबह 5:00 बजे 21 किमी. सुबह 5:30 बजे 10 किमी सुबह 6:15 बजे 5 किमी शुल्क: जीएसटी सहित 500+ रुपये से शुरू लिंक: https:/www. federalbank.co.in/punemarathon प्रसिद्ध फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन फेडरल बैंक पुणे मैराथन 2025 के पहले संस्करण के ब्रांड एंबेसडर हैं. फेडरल बैंक के मुख्य विपणन अधिकारी एम. वी. एस. मूर्ति ने कहा कि, पुणे फेडरल बैंक के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण विस्तार बाजार है. जैसे-जैसे हम नागपुर, सातारा, नासिक, कोल्हापुर में अपना कारोबार बढ़ा रहे हैं, मैराथन यह हमें स्थानीय समुदाय से जुड़ने का अवसर देता है. पुणे के महानगरीय पहलू और अन्य राज्यों की राजधानियों के साथ इसकी सीधी कनेक्टिविटी के कारण, फेडरल बैंक पुणे मैराथन केवल स्थानीय धावकों को पुणे की ओर आकर्षित करता है.