पुणे, 1 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पढ़ने की संस्कृति को मजबूत करने और पुणे की नई पहचान बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा 14 से 22 दिसंबर 2024 तक फर्ग्युसन कॉलेज के प्रांगण में पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में पुणेकरों की बड़ी संख्या में भागीदारी के लिए ‘शांतता पुणेकर वाचत आहे’ (शांति, पुणेकर पढ़ रहे हैं) नामक अनूठे अभियान का आयोजन 11 दिसंबर को दोपहर 12 से 1 बजे तक किया जाएगा. इस अभियान में शहर के प्रत्येक व्यक्ति को इस निर्धारित समय में अपनी नजदीकी जगह पर उपलब्ध पुस्तक पढ़नी होगी और दूसरों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना होगा. ऐसा आह्वान पुणे पुस्तक महोत्सव के प्रमुख आयोजक और न्यास के ट्रस्टी राजेश पांडे ने किया. इस अवसर पर डॉ. आनंद काटिकर और डॉ. संजय चाकणे इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
पांडे ने कहा कि इस अभियान से पूरे पुणे शहर में शांति छा जाएगी, पूरा पुणे पढ़ते हुए दिखाई देगा. एक घंटे का समय निकालें, पढ़ें, यह आह्वान है. पुणे मनपा, पुणे यूनिवर्सिटी सभी निजी वेिशविद्यालय, अभिमत वेिशविद्यालय, कॉलेज, स्कूल, उद्योग, राजनीतिक दल, संगठन, गणेशोत्सव मंडल, स्वयंसेवी संस्थाएं, पुस्तकालय, उद्यान, बड़े चौक जैसे सभी सार्वजनिक स्थानों पर यह अभियान आयोजित किया जाएगा. पढ़ने वाले व्यक्ति का नाम, कौन सी पुस्तक पढ़ी, और कहां पढ़ी, इस जानकारी को पढ़ने वाले के फोटो के साथ साझा करना होगा. पांडे ने वेिशास जताया कि इस बार यह संख्या लाखों को पार करेगी. एनबीटी की ओर से पुणे पुस्तक महोत्सव इस बार फर्ग्युसन कॉलेज के प्रांगण में 14 से 22 दिसंबर तक उत्साहपूर्वक आयोजित किया जा रहा है. इस महोत्सव में पुणेकरों की भागीदारी महत्वपूर्ण है.
पुणे शहर को पढ़ने की संस्कृति को संजोने वाले शहर के रूप में एक नई पहचान देने के लिए पुणेकरों को महोत्सव की पूरी तरह से समझकर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेना होगा. इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए 11 दिसंबर को दोपहर 12 से 1 बजे तक ‘शांतता पुणेकर वाचत आहे’ नामक इस अभिनव अभियान का आयोजन किया गया है. इसके तहत पुणे शहर की पढ़ने की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होना होगा. इस अभियान में दिए गए समय में जिस स्थान पर भी होंगे, वहां उपलब्ध या अपनी पसंदीदा पुस्तक पढ़नी होगी.
इसके बाद इसका फोटो या वीडियो फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुणे पुस्तक महोत्सव हैशटैग के साथ पोस्ट करना है और हमें इस लिंक पर भेजना है. पिछले वर्ष 2023 में इस अभियान में 7,500 से अधिक संस्थाएं शामिल हुई थीं. न्यायाधीश, वकील, पत्रकार, पुलिस अधिकारी, कैदी, और मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री जैसे कई प्रमुख लोगों ने भी पढ़ते हुए अपने फोटो भेजे थे. इस बार इस अभियान में तीन गुना भागीदारी होने का वेिशास है. पुणेकर पढ़ने के लिए एकजुट हो रहे हैं. यह भावना इस महोत्सव की आत्मा है. इसलिए अधिक से अधिक छात्रों, शिक्षकों, प्रोफेसरों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं से आग्रह है कि वे अपनी भागीदारी दर्ज कराएं और पढ़ने की संस्कृति को मजबूत करने में योगदान दें, ऐसा आह्वान एनबीटी के ट्रस्टी और पुणे पुस्तक महोत्सव के आयोजक राजेश पांडे ने किया है.
अभियान में शामिल होने के लिए क्या करें ?
इस अभियान में भाग लेने के लिए, पढ़ते हुए अपनी फोटो हमें https://pbf24.in/register लिंक पर भेजें. फेसबुक, एक्स, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘पुणे पुस्तक महोत्सव’ हैशटैग के साथ शेयर करें. स्कूल, कॉलेज, वेिशविद्यालय, कार्यालय, कंपनियां और विभिन्न संस्थाएं इस अभियान को अच्छी तरह से आयोजित करने और सहयोग करने का प्रयास करें.