स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेंगे

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने शिवसैनिकों की मांग को दोहराते हुए दी महत्वपूर्ण जानकारी

    22-Dec-2024
Total Views |
 
 
sanjay
 
 
पुणे, 21 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
लोकसभा और विधानसभा चुनाव महाविकास आघाड़ी एक साथ लड़े हैं. महाविकास आघाड़ी अभी भी अस्तित्व में है, लेकिन स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव में इच्छुक उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने के कारण मनपा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ा जाए, ऐसी मांग कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है. भाजपा और शिवसेना की युति होते हुए भी बीएमसी और अन्य कुछ स्थानों पर स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़े गए थे. उसी तरह आगामी चुनावों को लड़ने का प्रयास जारी है, यह स्पष्ट करते हुए शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव महाविकास आघाड़ी के घटक दलों द्वारा स्वतंत्र रूप से लड़ने के संकेत दिए.
आगामी मनपा चुनाव के संदर्भ में पार्टी संगठन का आकलन करने के लिए सांसद संजय राउत पुणे में आए थे. पार्टी के पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक भी हुई. इस बैठक के बाद राउत ने मीडिया से बातचीत की. राउत ने कहा, महाविकास आघाड़ी अभी भी अस्तित्व में है, लेकिन स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव अपने बलबूते होने चाहिए, यह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की इच्छा है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तुलना में इस चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या अधिक है, इसलिए मनपा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने की पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है. उद्धव ठाकरे और पार्टी के अन्य नेताओं के बीच इस संदर्भ में चर्चा चल रही है. अविभाजित शिवसेना भाजपा के साथ युति में रहते हुए भी बीएमसी और अन्य स्थानीय चुनावों में अकेले ही लड़ा करती थी और अब भी उसी तरीके से चुनाव लड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच, अगले महीने 27 से 29 जनवरी तक बालगंधर्व रंगमंदिर में व्यंगचित्रकार अमित पापल के बालकडू-3 नामक व्यंगचित्र प्रदर्शनी का पोस्टर संजय राउत के हाथों प्रकाशित किया गया. राज्य की राजनीतिक गद्दारी, सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर व्यंगचित्र इस प्रदर्शनी में होंगे. इस अवसर पर शहर प्रमुख गजानन थरकुडे, संजय मोरे, प्रदेश संघटक वसंत मोरे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.