कल्याण डोंबिवली स्मार्ट सिटी की CEO बनीं माधवी

    24-Dec-2024
Total Views |
vsv
कल्याण डोंबिवली, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO के रूप में आईएएस अफसर माधवी सरदेशमुख ने सोमवार को अपने नए पद का स्वीकार किया. कल्याण-डोंबिवली स्मार्ट सिटी के निवर्तमान CEO प्रल्हाद रोडे नई CEO माधवी सरदेशमुख को चार्ज व शुभकामनाएं देते हुए उपरोक्त तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं.