‌‘अटल स्मृति पेन‌’ का चंद्रकांत पाटिल द्वारा अनावरण

सुनहरे रंग के पेन पर भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी की तस्वीर और हस्ताक्षर भी मौजूद

    26-Dec-2024
Total Views |
 
aaaa
 
 
शिवाजीनगर, 25 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पूर्व प्रधान मंत्री, प्रतिभाशाली कवि और दूरदर्शी राजनीतिज्ञ के रूप में जाने जाने वाले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को चिह्नित करने के लिए एक ‌‘अटल स्मृति पेन‌’ तैयार किया गया है. पुणे के सुप्रसिद्ध वीनस ट्रेडर्स द्वारा निर्मित इस विशेष पेन का अनावरण समारोह हाल ही में दादा साहब दरोडे ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा तथा संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल, सांसद धनंजय महाडिक, भारतीय जनता पार्टी के पुणे शहर अध्यक्ष धीरज घाटे, पूर्व विधायक जगदीश मुलिक, वीनस ट्रेडर्स के निदेशक सुरेंद्र करमचंदानी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ. सुरेंद्र करमचंदानी ने कहा कि सुनहरे रंग की धातु से बने इस पेन पर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर है. पेन के ढक्कन पर भी उनके हस्ताक्षर हैं. इस विशेष पेन में रोलर बॉल रीफिल है और यह जर्मनी में बना है, जिससे लिखना और भी आसान हो जाएगा. इस पेन को रखने के लिए एक आकर्षक गिफ्ट बॉक्स भी मिलेगा.