पश्चिम और मध्य रेल ने रेलवे सप्ताह समारोह में मारी बाजी

    26-Dec-2024
Total Views |
bhdfbh
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (वि.प्र.)

69वें रेलवे सप्ताह के दौरान आयोजित अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में पश्चिम रेलवे और मध्य रेल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार जीते हैं. पश्चिम रेलवे को तीन राष्ट्रीय दक्षता शील्ड और आठ व्यक्तिगत पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. इन पुरस्कारों में लेवल क्रॉसिंग और रोड ओवर/अंडर ब्रिज संरक्षा कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड, नॉन फेयर रेवेन्यू शील्ड और सिविल इंजीनियरिंग शील्ड शामिल हैं. पश्चिम रेलवे के आठ अधिकारियों को भी उनके व्यक्तिगत योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया है. मध्य रेल के मुख्यालय और मुंबई मंडल के चार अधिकारियों को भी विभिन्न श्रेणियों में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार मिले हैं. इन अधिकारियों ने रेलवे के विभिन्न पहलुओं जैसे कि व्यय में कमी, उत्पादकता में वृद्धि, आय में वृद्धि और सुरक्षा में सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह पुरस्कार रेलवे कर्मचारियों के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं. इनकी उपलब्धियों से न केवल पश्चिम रेलवे और मध्य रेल बल्कि पूरे भारतीय रेलवे का मान बढ़ा है. यह पुरस्कार अन्य रेल कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं.