पुणे पत्रकार प्रतिष्ठान के संस्थापक कार्यवाहक डॉ. किरण ठाकुर का निधन

    29-Dec-2024
Total Views |
 
bdsbs
पुणे, 28 दिसंबर (वि.प्र.)
वरिष्ठ पत्रकार, पुणे श्रमिक पत्रकार संघ और पुणे पत्रकार प्रतिष्ठान के संस्थापक कार्यवाहक, सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के संज्ञापन व वृत्त पत्र विद्या विभाग के सेवानिवृत्त विभाग प्रमुख डॉ. किरण ठाकुर का शनिवार की सुबह अस्वस्थता के चलते निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे. उनके पश्चात परिवार में पत्नी, दो बेटे, बहुएं और नाती-पोते हैं. नर्मदालय संस्था की भारती ठाकुर उनकी बहन हैं. डॉ. किरण ठाकुर पिछले सप्ताह से अस्वस्थ चल रहे थे. थकान महसूस होने से उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनकी इच्छा के अनुसार उनका देहदान किया गया. डॉ. ठाकुर ने तीन दशक से भी ज्यादा समय के लिए पत्रकारिता की. पुणे डेली में उन्होंने उपसंपादक और यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) में प्रतिनिधि के तौर पर काम किया. इंडियन पोस्ट और द ऑब्जर्वर ऑफ बिजनेस एंड पॉलिटिक्स पत्रिका में भी काम किया. डॉ.ठाकुर ने वर्ष 2001 में अध्यापन क्षेत्र में काम किया. सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के संज्ञापन और वृत्त पत्र विद्या विभाग में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त रहे. वर्ष 2001 से 2007 के दौरान विभाग के विकास के लिए उन्होंने कई उपक्रम चलाए और नए शोध की गति बढ़ाई. डॉ. ठाकुर ने ‌‘समाचारपत्रों के वेब एडीशन' विषय पर पीएचडी शोध किया. कई शोध निबंधों के साथ न्यूजपेपर इंग्लिश, हैंडबुक ऑन प्रिंट जर्नलिज्म आदि पुस्तकों का लेखन भी किया. विद्यापीठ से सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ. ठाकुर ने अहमदाबाद के मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन एंड रिसर्च, साथ ही फ्लेम और विश्वकर्मा विद्यापीठ में मानद प्रोफेसर के तौर पर काम किया.