कुंभ

    30-Dec-2024
Total Views |
 
 

Horoscope 
 
इस सप्ताह सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. अपने आत्मविश्वास काे बनाए रखें. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता प्राप्त हाेगी. वित्तीय लाभ की संभावना है. अपने कार्याें में बदलाव का साेच सकते हैं. निजी जीवन में कुछ अनबन हाे सकती है, लेकिन धैर्य से काम लें. मानसिक तनाव से बचें.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपका करियर तेजी से प्रगति करेगा, लेकिन नवरात्र के दाैरान कुछ निर्णयाें में सावधानी बरतें.
नाैकरीपेशा लाेगाें काे नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. बिजनेस में निवेश के नए अवसर मिलेंगे, परंतु सावधानीपूर्वक जांच-पड़ताल के बाद ही काेई निर्णय लें. आपके व्यवसाय में वृद्धि के संकेत हैं. नई साझेदारियाें में भी आपकाे लाभ मिलेगा.
 
 रिलेशनशिप : पारिवारिक संबंधाें में संतुलन बनाए रखने की काेशिश करें. किसी पुरानी बात काे लेकर तनाव उत्पन्न हाे सकता है, लेकिन संयम से काम लें. जीवनसाथी के साथ समय बिताने से रिश्ते में मधुरता आएगी.नवरात्र में माता की आराधना करें, जिससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी.
 
 हेल्थ : स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहें. इस सप्ताह मानसिक तनाव और थकान महसूस हाे सकती है. याेग और ध्यान का सहारा लें. विशेषकर नवरात्र के व्रत में पाैष्टिक आहार लेना न भूलें.
 
 लकी डेट : 29, 30, 03
 
 कलर : हरा, नीला, क्रीम
 
 लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह किसी भी प्रकार के बड़े निवेश से बचें. वाहन चलाते समय ध्यान रखें और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
 
 उपाय : इस सप्ताह हनुमान चालीसा का पाठ करें और काली मां की पूजा से लाभ हाेगा.