सिंह

    30-Dec-2024
Total Views |
 
 

Horoscope 
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में वरिष्ठाें और सहकर्मियाें का पूरा सहयाेग प्राप्त हाेगा.पैसाें से जुड़े मामलाें में आपकाे सावधानी बरतने की जरूरत है. फिजूलखर्ची करने से बचें. भावनाओं में आकर काेई भी बड़ा फैसला ना लें.
 
 कैरियर/बिजनेस: यह सप्ताह करियर के लिहाज से आपके लिए बेहद सकारात्मक रहेगा. आपकाे काेई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसे आप कुशलता से निभाएंगे. बिजनेस में नई डील फाइनल हाे सकती है, जाे भविष्य में लाभकारी साबित हाेगी. व्यापारियाें के लिए भी यह समय लाभदायक है.
 
 रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन में शांति रहेगी और जीवनसाथी का साथ मिलेगा. प्रेम संबंधाें में भी प्रगति हाेगी. विवाह संबंधी निर्णय के लिए यह समय अनुकूल है.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. हालांकि, अधिक काम के कारण थकान महसूस हाे सकती है. ऊर्जा बनाए रखने के लिए उचित आराम और संतुलित आहार लें.
 
 लकी डेट : 29, 31, 03
 
 कलर : गुलाबी, पीला, लाल
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह काम का बाेझ बढ़ सकता है, इसलिए समय का सही प्रबंधन करें. अनावश्यक तनाव से बचें.
 
 उपाय: सूर्य देव काे अर्घ्य दें और रविवार काे गुड़ का दान करें. नवरात्र में दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.