मलबा और कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी

9 लाख रुपये का जुर्माना वसूल: दूसरी बार पकड़े जाने पर आपराधिक केस दर्ज होगा

    30-Dec-2024
Total Views |
 
kachara
 
 
 
पिंपरी, 29 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
 
शहर में वायु, ध्वनि और जल प्रदूषण कम करने के लिए महापालिका ने कमर कस ली है. नदी और नालों में निर्माण राडारोडा फेंकने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ महापालिका की टीम कार्रवाई कर रही है. अब तक कुल 9 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. नदी और नालों में भराव और निर्माण राडारोडा फेंका जाता है. सार्वजनिक स्थानों पर फुटपाथ, सड़क और खाली जगहों पर कचरा फेंका जाता है. घर का सड़ा हुआ कचरा बैग में भरकर सड़कों और नालों में फेंक दिया जाता है. मेडिकल वेस्ट को सामान्य कचरे के साथ या खुले में फेंकना, कचरा जलाना, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करना, खुले स्थानों पर कचरा जमा होने देना, मच्छरों के प्रजनन स्थल का निर्माण करना, लघु उद्योग या कारखानों द्वारा रासायनिक अपशिष्ट बिना प्रक्रिया के सीधे नालों में छोड़ देना जैसे मामलों में संबंधित व्यक्तियों, निर्माण व्यवसायियों, ठेकेदारों, कारखानदारों, दुकानदारों और व्यापारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
 
इसके लिए महापालिका ने दो निजी एजेंसियों की टीम बनाई है. ङ्गएफएफएसफ के साथ इन एजेंसियों की चार टीमें शहर में दिन-रात कार्रवाई कर रही ह्‌ैं‍. अक्टूबर महीने से यह कार्रवाई शुरू की गई थी नदी और नालों में निर्माण राडारोडा फेंके जाने के मामलों में टीम द्वारा कार्रवाई के बाद पिस्तौल, चाकू, कोयते जैसे हथियार दिखाकर धमकी दी जा रही है. जुर्माना नहीं भरने की धमकी दी जा रही है और गाली- गलौज भी की जा रही है. लेकिन, डर के बिना टीम द्वारा जुर्माना वसूला जा रहा है.
 
जुर्माने के बाद रसीद दी जाती है
 
नदी और नालों में राडारोडा फेंकने वालों और खुले में कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए महापालिका ने दो निजी टीमों को तैनात किया है. उनके द्वारा अनुशासनहीन नागरिकों और संस्थाओं पर कार्रवाई की जा रही है. जुर्माना लगाए जाने के बाद संबंधित व्यक्तियों को महापालिका की आधिकारिक रसीद दी जा रही है. उन्हें पुनः नियमों का उल्लंघन न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. यदि बार-बार नियमों का उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा.
 
- संजय कुलकर्णी, मुख्य अभियंता, मनपा