पुणे समाचार-पत्र विक्रेता संघ की 40वीं वर्षगांठ सोमवार (30 दिसंबर) को नवी पेठ स्थित संघ के कार्यालय में मनाई गई. दै. ‘आज का आनंद’ के संपादक आनंद श्याम अग्रवाल ने पुणे समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष विजय पारगे को बधाई दी. इस वक्त उपाध्यक्ष दत्तात्रेय पिसे, सचिव अरुण निवंगुणे, कार्यकारी अध्यक्ष अनंत भिकुले, ट्रस्टी संदीप शिंदे, वेगनाथ काले, शाम धायगावे, संजय भोसले, संग्राम गायकवाड़, संतोष मोहोल, सचिन मुंगारे, यशवंत वडवाणे, अनंत केंडे, रमेश ठाके, सलीम सैयद, विभाग प्रमुख अतुल पारगे, गणेश चव्हाण, मंगेश जगताप, दांगट एजेंसी के धनंजय लेंडे, अरविंद हांडे और दै. ‘आज का आनंद’ के महेश येनपुरे उपस्थित थे. इस मौके पर पुणे के सभी विभागों में केक और पेड़ा बांटकर सालगिरह मनाई गई. विजय पारगे ने सभी समाचार-पत्र विक्रेताओं एवं प्रेस प्रबंधकों को नये वर्ष की शुभकामनाएं दीं.