पुणे, 31 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे पुलिस आयुक्त पद पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमितेश कुमार को नियुक्त किया गया है. जबकि, सह आयुक्त के पद पर प्रवीण पवार को नियुक्त किया गया है. पंकज देशमुख को पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में बड़े बदलाव किए गए हैं. राज्य में 17 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इसमें वेस्टइंडीज के क्रिकेटर को घर बिठाने वाले अमितेश कुमार को पुणे का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. सितंबर 2020 में अमितेश कुमार को नागपुर पुलिस आयुक्त के रूप में चुना गया था. नागपुर के इतिहास में सबसे लंबे समय तक पुलिस आयुक्त के रूप में काम करने का रिकॉर्ड उनके नाम है.
दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक अमितेश कुमार ने कानून और साइबर कानून में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है. अमितेश कुमार 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अमितेश कुमार ने नागपुर और मुंबई के पुलिस उपायुक्त, सोलापुर और औरंगाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक, अमरावती के पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एटीएस) और विशेष पुलिस महानिरीक्षक (औरंगाबाद क्षेत्र) के रूप में कार्य किया है. उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने नक्सलियों के लिए बिहार से आंध्र प्रदेश तक हथियारों की तस्करी का भी खुलासा किया. उन्होंने यहां खुद को एक तेजतर्रार अधिकारी के रूप में स्थापित किया है. अब सबका ध्यान उनके पुणे में करियर पर रहने वाला है.
क्रिकेटर सैमुअल को पकड़ा था
अमितेश कुमार जब 2005 से 2007 के बीच नागपुर में कार्यरत थे तो उन्होंने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया था. नागपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच था और वेस्टइंडीज की टीम होटल प्राइड में रुकी थी. तत्कालीन पुलिस उपायुक्त अमितेश कुमार ने देखा कि होटल प्राइड के लैंडलाइन पर हरफनमौला मार्लोन सैमुअल के लिए लगातार कॉल आ रही थीं. अंडरवर्ल्ड डॉन और अंतरराष्ट्रीय अपराधी दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ, दुनिया भर में क्रिकेट बैटिंग का काम संभालने वाला मुकेश कोचर मैच फिक्सिंग के लिए लगातार दुबई से मार्लन के संपर्क में था. इस बात को समझते हुए अमितेश कुमार ने इस बातचीत को टेप कर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. बाद में देश- विदेश की जांच एजेंसियों का ध्यान इस मामले की ओर गया. नागपुर पुलिस की जांच के आधार पर आईसीसी ने मार्लन सैमुअल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगाया था.
रितेश कुमार होमगार्ड के महानिदेशक नियुक्त
राज्य के गृह विभाग ने बुधवार शाम पुलिस बल में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए. इसमें पुणे पुलिस आयुक्त रितेश कुमार को होमगार्ड के महानिदेशक पद पर, क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त रामनाथ पोकले को अमरावती परिक्षेत्र का विशेष पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त आयुक्त रंजन कुमार शर्मा का अपराध अनुसंधान विभाग में विशेष पुलिस महानिरीक्षक के पद पर ट्रांसफर किया गया है. उनके स्थान पर अमितेश कुमार को आयुक्त, शैलेश बलकवड़े को क्राइम ब्रांच का अतिरिक्त आयुक्त और मनोज पाटिल को अतिरिक्त आयुक्त (उत्तर विभाग) नियुक्त किया गया है. पुणे के पूर्व सह आयुक्त संदीप कर्णिक के ट्रांसफर के बाद करीब डेढ़ महीने से रिक्त पद पर पुणे राज्य रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत प्रवीण पवार को नियुक्त किया गया है.