शरद मोहोल हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर गणेश मारणे समेत 3 आरोपियों को पकड़ा

    01-Feb-2024
Total Views |
 
sha
 
पुणे, 31 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
गैंगस्टर शरद मोहोल की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या करने के मामले में मुख्य मास्टर माइंड गणेश निवृत्ति मारणे समेत 3 आरोपियों को पुणे पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को नासिक रोड से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गणेश निवृत्ति मारणे, संतोष पासलकर और राहुल शिंदे हैं. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने साहिल उर्फ मुन्ना संतोष पोलेकर, नामदेव महिपति कानगुडे, अमित उर्फ अमर मारुति कानगुडे, चंद्रकांत शाहू शेलके, विनायक संतोष गव्हाणकर, विट्ठल किसान गांदले, एड. रवींद्र पवार, एड. संजय उड़ान, विट्ठल शेलार, रामदास उर्फ वाघ्या मारणे, धनंजय मारुति वटकर, सतीश संजय शेडगे, नितिन अनंत खैरे, आदित्य विजय गोले और संतोष दामोदर कुरपे को गिरफ्तार किया है.
 
जांच से पता चला है कि गणेश मारणे और विट्ठल शेलार मास्टरमाइंड थे. इस बीच हाल ही में मकोका एक्ट के तहत 16 लोगों पर कार्रवाई की गई थी. 5 जनवरी को कोथरुड के सुतारदरा इलाके में मुन्ना पोलेकर और उसके साथियों ने गैंगस्टर शरद मोहोल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस दौरान घटनास्थल से भागते समय आरोपियों ने चिल्लाकर कहा था कि हम गणेश मारणे गिरोह के लोग हैं. हत्या के इस अपराध में कई कयास लगाए जा रहे हैं और हत्या के सही कारण को लेकर भ्रम पैदा हो रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद से ही गणेश मारणे पुलिस की पकड़ से दूर था. तभी से क्राइम ब्रांच पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में थीं.
 
क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर अजय वाघमारे और उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि वह बुधवार को अपने साथी संतोष पासलकर और राहुल शिंदे के साथ नासिक रोड इलाके से जाने वाला है. जैसे ही जानकारी मिली कि वे नासिक रोड से भोर की ओर जा रहे हैं, उसके तुरंत बाद एक टीम को पुणे से नासिक की ओर भेजा गया और साथ ही पुलिस उपनिरीक्षक श्रीकांत चव्हाण, उपनिरीक्षक मोहनदास जाधव और अंमलदारों की एक टीम आरोपियों की तलाश में रवाना हुई. दोनों टीमों ने पीछा किया उन्हें और उन्हें पकड़ लिया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील तांबे के मार्गदर्शन में विभिन्न टीमों ने की.
 
sha1