महाराष्ट्र भक्ति व शक्ति की पवित्र भूमि ः योगी

आलंदी में गीता भक्ति अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम में व्यक्त किए उद्गार

    12-Feb-2024
Total Views |

AA 
 
 
 
आलंदी, 11 फरवरी (आ.प्र./वार्ता)
 
महाराष्ट्र भक्ति और शक्ति की पवित्र भूमि है तथा जब-जब इन दोनों का अद्भुत मिलन होता है, तब गुलामी की दासता से मुक्ति मिलती है. यह भक्ति और शक्ति के संगम का ही करिश्मा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने मां भवानी की भक्ति और हिंदवी स्वराज्य के संकल्प के साथ अपनी शक्ति का इस्तेमाल करके दमनकारी कुशासक औरंगजेब को सबक सिखाते हुए उसकी धज्जियां उड़ाईं. भक्ति और शक्ति के मिलने से ही 500 वर्ष की गुलामी की दासता से मुक्त होकर आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन चुका है. आलंदी में गीता भक्ति अमृत महोत्सव के भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये उद्गार व्यक्त किए. गोविंददेव गिरि महाराज के 75वें जन्मदिन निमित्त आयोजित समापन समारोह में उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयास से अयोध्या में दिव्य राम मंदिर बना, आप लोग आएं और रामलला का दर्शन करें. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज का शौर्य अद्भुत था और उन्होंने इसी पवित्र भूमि पर औरंगजेब को सबक सिखाया. आलंदी आने से मेरी वर्षों की इच्छा पूरी हुई. समर्थ गुरु रामदास, छत्रपति शिवाजी महाराज जैसी विभूतियों के चरित्र हमें युगों-युगों तक प्रेरणा देते रहेंगे साधु-संतों ने किया योगी का स्वागत इससे पहले योगी आदित्यनाथ का यहां देशभर से पधारे साधु-संतों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें श्री राम मंदिर निर्माण का नायक बताते हुए उनका अभिनंदन किया. वहीं योगी आदित्यनाथ ने स्वामी गोविंद देव गिरि को अंगवस्त्र और गणेशजी की प्रतिमा भेंटकर उनका सम्मान किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वामी गोविंद देव गिरि के जीवन पर आधारित स्मारिका का विमोचन भी किया. वहीं कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अंगवस्त्र पहनाकर तथा प्रसाद प्रदान कर उनका विशेष रूप से सम्मान किया.
 
योगी ने पूजा-अर्चना की उपमुख्यमंत्री
 
AA
 
   
देवेंद्र फडणवीस ने रविवार सुबह आलंदी पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. साथ ही उनका स्वागत किया. योगी ने समाधि पर पूजा-अर्चना की. फडणवीस ने योगी के साथ ली हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इस मौके पर उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, विधायक दिलीप मोहिते पाटिल आदि मौजूद थे