कुणाल राउत की गिरफ्तारी के विरोध में युवक कांग्रेस का आंदोलन

    12-Feb-2024
Total Views |
 
KUNAL
 
 
 
पुणे, 11 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल राउत की गिरफ्तारी के विरोध में पुणे शहर युवक कांग्रेस ने तिलक रोड पर एसपी कॉलेज चौक में रास्ता रोको आंदोलन किया. युवक कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आंदोलन करने पर नागपुर पुलिस द्वारा राउत को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन में रखना दमन है. प्रथमेश आबनावे ने कहा, भारत सरकार की योजनाओं के प्रचार और प्रसार करने के लिए के लिए लोगों का पैसा बर्बाद किया जा रहा है. प्रचार में ‘भारत सरकार' की जगह ‘मोदी सरकार' शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है.
 
इस पर आपत्ति जताते हुए कुणाल राउत ने उस शब्द के इस्तेमाल पर विरोध जताया था. राउत को तुरंत रिहा करना चाहिए, अन्यथा राज्यभर में तीव्र आंदोलन किया जायेगा. इस आंदोलन में युवक कांग्रेस शहराध्यक्ष राहुल शिरसाट, प्रदेश महासचिव प्रथमेश आबनावे, पुणे शहर प्रभारी तारिक बागवान, प्रदेश सचिव वाहिद निलगर, चंद्रशेखर जाधव, शहर उपाध्यक्ष स्वप्निल नाईक, महासचिव सुजीत गोसावी, विधानसभा अध्यक्ष आशुतोष जाधवराव, प्रसाद वाघमारे, ऋषिकेश वीरकर, अजीत ढोकले, केतन जाधव, उपाध्यक्ष मुरली बुधाराम, ऋणेश कांबले, पवन खरात, ऋत्विक शिंदे, सिराज शेख, साहिल मोमीन, इज्राइल मोमीन, मुन्ना शेख आदि ने भाग लिया.