शिवाजीनगर, 12 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे जिला एवं सत्र न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश महेंद्र महाजन ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. पिछले मुख्य जिला न्यायाधीश श्याम चांडक को बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद, इस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी जिला और सत्र न्यायाधीश के. पी. नांदेड़कर पर थी. महेंद्र महाजन इससे पहले राज्य के धर्मादाय आयुक्त के रूप में कार्यरत थे. बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिसंबरः में पुणे सहित राज्य में जिला और सत्र न्यायाधीशों, वरिष्ठ और कनिष्ठ सिविल न्यायाधीशों और पारिवारिक अदालतों के न्यायाधीशों के तबादलों का आदेश दिया था.
महेंद्र महाजन को पुणे के मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया. जस्टिस महाजन ने जलगांव के एस.एस. मनियार लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की और जामनेर कोर्ट में दीवानी और आपराधिक मामलों के वकील के रूप में काम किया. उन्हें 11 फरवरी 1997 को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के माध्यम से सरकारी वकील के रूप में नियुक्त किया गया. उन्होंने 2006 तक वाशिम, जामनेर, धुले में लोक अभियोजक के रूप में काम किया.
उसके बाद उन्होंने चंद्रपुर और नांदेड़ में जिला न्यायाधीश, मुंबई में श्रम न्यायालय, सिटी सिविल सेशंस कोर्ट, भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की विशेष अदालत के जज के रूप में कार्य किया है. बुलढाणा, नागपुर कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट में काम करने के बाद, उन्हें राज्य सरकार द्वारा मुख्य धर्मादाय आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था.