जैन तेरापंथ धर्म संघ का 160वां मर्यादा महोत्सव प्रारंभ

14 Feb 2024 13:53:17
 
 
t1
 
 
पुणे, 13 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के शिष्य मुनि मोहजीत कुमारजी, मुनि भव्य कुमारजी, मुनि जयेश कुमारजी के सांनिध्य में मर्यादा रैली कोंढवा रोड से निकलकर तेरापंथ सभा भवन में समाप्त हुई. इस रैली में तेरापंथ धर्मसंघ की सभी संस्थाएं और संपूर्ण समाज शामिल हुआ. इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष महावीर कटारिया, तेयूप अध्यक्ष मनोज सकलेचा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र चोरड़िया, टीएमएम अध्यक्षा पुष्पा कटारिया ने मुनिश्री का स्वागत किया और अपने विचार प्रकट किए. मोहजीत कुमारजी ने कहा कि तेरापंथ धर्म संघ के पहले आचार्य भिक्षु ने तेरापंथ धर्म संघ के लिए जो मर्यादा बनाई है उसका सेलिब्रेशन तेरापंथ धर्म मर्यादा महोत्सव के रुप में मनाते हैं.
 
 
t1
 
 
इस दिन 240 वर्ष पूर्व जो मर्यादा बनाई गई उसका एक बार पाठन किया जाता है और उसमें समय के अनुसार कुछ परिवर्तन किया जाता है. इस दिन धर्म संघ के सैकड़ों साधु-साध्वी और श्रावक श्राविका समाज इस कार्यक्रम से जुड़ते हैं आचार्य समय के अनुसार नई मर्यादा बनाते हैं और पूरा साधु-साध्वी समाज के श्रावक श्राविकाएं सहज रूप से स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार कोई भी समाज इस तरह का पर्व नहीं मनाता है जिसमें मर्यादा लिखी जाती हो और मर्यादा का पालन किया जाता हो. यह तेरापंथ धर्म संघ की विशेषता है. नेपाल और भूटान सहित देश के करीब 23 राज्यों का स्पर्श करते हुए अब तक 60000 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा कर चुके हैं. इस पदयात्रा से आपकी प्रेरणा से लाखों लोग व्यसन मुक्त हुए हैं. समाज में सद्भावना का वातावरण बना है एवं नैतिक जीवन जीने की प्रेरणा मिली है.
Powered By Sangraha 9.0