पुणे, 15 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
‘मातोश्री वृद्धाश्रम' की नई बिल्डिंग का उद्घाटन हाल ही में उद्योगपति रमणलाल लुंकड द्वारा किया गया. नासिकरोड स्थित सामनगांव के मंगल प्रांगण में ‘मातोश्री वृद्धाश्रम' में उपाध्याय प्रवर परम पूज्य गौतममुनी म.सा. एवं समस्त मुनिवृंद एवं प्रवतिनी मेवाड़ गौरव साध्वी डॉ. चंदन म.सा. एवं समस्त साध्वीवृंद करीब 50 गुरु भगवंतो के सानिध्य में यह उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर प्रज्ञामूर्ति डॉ. साध्वी अक्षयज्योति म.सा. के 61वेंं जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें ‘आदर की चादर' प्रदान की गई.
इस मौके पर अहमदनगर के रमेश फिरोदिया, सविता फिरोदिया, अध्यक्ष कांतिलाल चोपड़ा, ट्रस्टी अनिल खिंवसरा, पारस मोदी, छाया मोदी, जैन कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल चोपड़ा, जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष ललवाणी, चंद्रशेखर लुंकड, मनोज कांकरिया आदि उपस्थित थे. भोजनगृह के लाभार्थी अहमनदगर निवासी दानवीर रमेश फिरोदिया, सविता फिरोदिया के करकमलों द्वारा अतिथियों की उपस्थिति में भोजनशाला का भूमिपूजन किया गया.