अब मच्छरों का मुकाबला ड्रोन से होगा : दवा छिड़काव शुरू

16 Feb 2024 15:15:24
अब मच्छरों का मुकाबला ड्रोन से होगा : दवा छिड़काव शुरू
खराड़ी व केशवनगर परिसर में समस्या हल करने प्रशासन एक्शन मोड में
 
 dava
नदी पाट में जलकुंभियों में बीच मच्छरों के अंडे व लार्वा को नष्ट करने ड्रोन की मदद से मनपा प्रशासन द्वारा दवा का छिड़काव शुरू किया गया है.
 
शिवाजीनगर, 15 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पिछले कुछ दिनों से खराड़ी तथा मुंढवा, केशवनगर परिसर के नागरिक मच्छरों से काफी परेशान हैं. शाम के समय मच्छरों के झुंड परिसर में दिखाई देते हैं. लोगों को घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. इस समस्या पर मनपा द्वारा तुरंत उपाय किए जा रहे हैं. उसके अंतर्गत दवा छिड़काव तथा धुंआ स्प्रे का कार्य जारी है. नदी के बीच में जलकुंभियां होने से वहां बड़े पैमाने पर मच्छर पनपते हैं. उन मच्छरों से निबटने के लिए ड्रोन की मदद से दवा छिड़काव शुरू किया गया है. यह जानकारी मनपा आयुक्त विक्रम कुमार ने दी. खराड़ी में नदी में जलकुंभियों में वृद्धि के कारण निवासियों को मच्छरों से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मच्छरों के झुंड आसमान में ऊंचे उड़ते नजर आते हैं, मानो कोई तूफान चल रहा हो. खराड़ी क्षेत्र में मुंढवा पुल से लेकर खराड़ी गांव तक जलकुंभियों का आतंक बढ़ गया है. मनपा ने नागरिकों की लगातार निगरानी के बाद दो दिन पहले ही जलकुंभी हटाने का काम शुरू किया है, लेकिन जलकुंभियां को हटाने में देरी के कारण खराड़ी के निवासियों को मच्छरों से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी प्रकार की परेशानी नदी के दूसरी ओर मुंढवा-केशवनगर में भी है. इस बारे में जल्द उपाय करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही थी. आखिरकार मनपा प्रशासन ने उपायों पर अमल शुरू किया है. मनपा स्वास्थ्य विभाग के सहायक स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. सूर्यकांत देवकर ने जानकारी देते हुए कहा कि परिसर में मच्छरों से साथ कीटक भी शामिल है. सोसायटी परिसर में दवा छिड़काव जारी है. वहीं संकरी गलियों में कर्मचारी फॉगिंग कर रहे हैं. नदी पाट में बड़े पैमाने पर गंदा पानी है, जिससे जलकुंभियां बढ़ गई हैं. इन जलकुंभियों में मच्छरों की पैदाइश बढ़ रही है. गंदे पानी में पैदा होने वाले यह मच्छर हैं. जिससे चिकनगुनिया, डेंगू व मलेरिया के मच्छर इनमें नहीं हैं. साथ ही पर्यावरण विभाग द्वारा जलकुंभियां हटाने संबंध में कार्यवाही की जा रही है.  
मच्छरों के लार्वा निशाने पर
नदी में जलकुंभियों के नीचे बड़े पैमाने पर मच्छरों की पैदाइश हो रही है. यहां के गंदे पानी में मच्छरों द्वारा अंडे डालकर उनमें से लार्वा निकलते हैं. इन लार्वा को मनपा द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. नदी किनारे जलकुंभियों में कर्मचारियों द्वारा दवा छिड़की जा रही है. इस दवा से लार्वा तथा मच्छरों के अंडे नष्ट किए जा रहे हैं. लेकिन नदी के बीच वाले हिस्से में कर्मचारियों को दवा छिड़कना संभव नहीं हो रहा. इसलिए वहां ड्रोन की मदद से दवा छिड़की जा रही है. मनपा द्वारा कात्रज तालाब में मच्छरों की समस्या से निबटने इससे पहले ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. वहां यह कारगर साबित हुआ था. उसके बाद अब खराड़ी परिसर में भी ड्रोन का इस्तेमाल मनपा द्वारा किया जा रहा है.  
Powered By Sangraha 9.0