महेंद्र गायकवाड़ ‌‘सेना केसरी 2024' कुश्ती टूर्नामेंट के विजेता बने

बड़े पहलवान पृथ्वीराज मोहोल को हराकर चांदी की गदा पर अंकित किया अपने नाम

    20-Feb-2024
Total Views |
महेंद्र गायकवाड़ ‌‘सेना केसरी 2024' कुश्ती टूर्नामेंट के विजेता बने
बड़े पहलवान पृथ्वीराज मोहोल को हराकर चांदी की गदा पर अंकित किया अपने नाम
 

 mahendra 
हड़पसर, 19 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
महेंद्र गायकवाड़ ने प्रतिष्ठित राज्यस्तरीय सेना केसरी कुश्ती टूर्नामेंट का खिताब जीता. बेहद कड़े मुकाबले में कुश्ती महान पहलवान पृथ्वीराज मोहोल और महेंद्र गायकवाड़ के बीच खेली गयी थी. महेंद्र गायकवाड़ ने पृथ्वीराज मोहोल को मामूली अंतर से हराकर पहली बार प्रतिष्ठित ‌‘सेना केसरी 2024 खिताब' जीता है. रोमांचक मुकाबले में गायकवाड़ ने मोहोल को पछाड़कर बुलेट और सम्मान की गदा जीत ली.
हड़पसर के हिन्दूह्रदय सम्राट स्व. बालासाहेब ठाकरे स्टेडियम में यह प्रतियोगिता आयोजित की गईं थी. इसमें राज्य के करीब 600 पहलवानों ने हिस्सा लिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिन के अवसर पर पुणे शिव सेना शहर प्रमुख ने महाराष्ट्र कुस्तीगीर परिषद की सहमति से इस भव्य राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया. शिवसेना पार्टी के प्रमुख व्हिप भरतशेठ गोगावले, पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल, शिवसेना उपनेता इरफान सैयद, शहर प्रमुख प्रमोद नाना भांगिरे, बालासाहेब तात्या भांगिरे और गणमान्य लोगों ने पुणे के विजेता पहलवान महेंद्र गायकवाड़ को 5 लाख के नकद पुरस्कार, सेनाकेसरी किताब से सम्मानित किया. सम्मान में सुपर बुलेट गाड़ी एवं चांदी की गदा प्रदान की गई. इसके साथ ही उपविजेता पहलवान पृथ्वीराज मोहोल को 3 लाख नकद, उपसेनकेसरी उपाधि से सम्मानित किया गया. महेंद्र गायकवाड़ और पृथ्वीराज मोहोल के बीच मिट्टी कुश्ती मैच में, महेंद्र ने अपने प्रतिद्वंद्वी पृथ्वीराज को हराकर सेना केसरी का खिताब जीता. पृथ्वीराज मोहोल के दाहिने पैर में जोरदार चोट लगी लेकिन उन्होंने बड़े संघर्ष और सामर्थ्य के साथ कुश्ती लड़ी. इस अवसर पर जिला प्रमुख रमेश बप्पू कोंडे, युवा सेना प्रदेश सचिव किरण साली, युवा सेना जिला प्रमुख नीलेश घारे, युवा सेना शहर प्रमुख नीलेश गिरमे, महिला अघाड़ी शहर प्रमुख पूजा रावेतकर, शहर संगठक श्रीकांत पुजारी, लक्ष्मण आरडे, सुनील जाधव, राजाभाऊ भिलारे, संतोष राजपूत, अभिजीत बोराटे, नाना तरवड़े, राजेंद्र भानगिरे, अभिमन्यु भानगिरे, उपमहाराष्ट्र केसरी अशोक माने, करण भानगिरे, प्रज्वल भानगिरे, आकाश भानगिरे अमर घुले, विक्की माने, दीपक कुलाल, नितिन लगस और असंख्य शिवसैनिक एवं कुश्ती प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.