विशेष बच्चाें हेतु तैराकी प्रतियाेगिता आयाेजित

20 Feb 2024 23:43:44
 
 
 
 
health
मे. देसाई ब्रदर्स लिमिटेड और लायंस क्लब ऑफ पुणे सहकारनगर द्वारा शनिवार काे बालगंधर्व रंगमंदिर स्थित एन.जी. नांदे स्वीमिंग पूल में दृष्टिहीन, दिव्यांग और मानसिक रूप से अक्षम बच्चाें के लिए स्वीमिंग (तैराकी) प्रतियाेगिता का आयाेजन किया गया. राज्य सरकार के विशेष लाेगाें के विभाग के आयुक्त प्रवीण पुरी और लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व प्रांतपाल अरुण सेठ ने प्रतियाेगिता का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देसाई ब्रदर्स लिमिटेड के नितिन देसाई उपस्थित थे, जबकि पूर्व प्रांतपाल श्रीकांत साेनी और सी.डी. शेठ ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया. लायंस क्लब ऑफ पुणे सहकारनगर की अध्यक्ष श्रद्धा शाह, एक्टिविटी चेयरमैन सतीश शाह, समन्वयक दीपक जाेशी, बाल कल्याण संस्थान की प्रबंधक अपर्णा पानसे ने इस प्रतियाेगिता का आयाेजन किया. प्रतियाेगिता में अलगअलग उम्र के 175 लड़के-लड़कियाें ने भाग लिया. विजेताओं के साथ-साथ प्रतियाेगियाें काे गणमान्य व्यक्तियाें द्वारा विशेष बैग के साथ-साथ प्रमाणपत्र और पुरस्कार भी दिए गए.
Powered By Sangraha 9.0