शरद पवार के नेतृत्व में युगेंद्र पवार राजनीति में सक्रिय

22 Feb 2024 08:23:57
 
aaa
 
 
बारामती, 21 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
एनसीपी में विभाजन के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के भतीजे युगेंद्र पवार ने बुधवार को घोषणा की कि वे आगामी चुनावों में सांसद सुप्रिया सुले के लिए प्रचार करेंगे और वे अपने दादा शरद पवार के साथ हैं. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि अजीत पवार और उनका परिवार पवार परिवार में अलग-थलग पड़ गया है. बाकी पवार परिवार शरद पवार के नेतृत्व में एकजुट होने से इसे अजीत पवार के लिए झटका माना जा रहा है. युगेंद्र पवार अजीत पवार के भाई श्रीनिवास के पुत्र हैं. बुधवार को उन्होंने बारामती में शरदचंद्र पवार गुट के एनसीपी कार्यालय का दौरा किया और पत्रकारों से बातचीत की. युगेंद्र ने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ नेता शरद पवार के निर्देशानुसार काम करेंगे.
 
उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह आगामी लोकसभा में सुप्रिया सुले के लिए प्रचार करेंगे और कहा कि उनके जैसा सांसद मिलना इस क्षेत्र का सौभाग्य है. आगामी लोकसभा चुनाव में सांसद सुप्रिया सुले और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच आमनासाम ना होने की चर्चा है. इस पर बोलते हुए पवार ने कहा कि अभी उम्मीदवारी तय नहीं हुई है. उम्मीदवारी तय होने के बाद इस पर विस्तार से चर्चा की जा सकती है. वरिष्ठ नेता शरद पवार ने युगेंद्र पवार की राजनीतिक एंट्री का स्वागत किया है. इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की भी खुशी है कि वरिष्ठ नेताओं ने इस पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने यह भी वेिशास व्यक्त किया कि मेरे माता-पिता भी मेरी भूमिका में मेरा समर्थन करेंगे.
 
अजीत पवार के बेटे जय पवार, पार्थ पवार, सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले के प्रचार अभियान में क्या आप आगामी लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में मैदान में उतरने जा रहे हैं? इस सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि हमारे सभी भाई लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर रहे हैं. बारामती के विद्या प्रतिष्ठान के कोषाध्यक्ष, बारामती के कुश्तीगीर संघ के अध्यक्ष, शरयू उद्योग समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी युगेंद्र पवार राजनीति में सक्रिय नहीं थे. एनसीपी में विभाजन के बाद उन्होंने बारामती तालुका कुश्तीगीर संघ की ओर से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया था और शरद पवार को आमंत्रित किया था.
Powered By Sangraha 9.0