पिंपरी, 25 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
युवामनीषी उपाध्याय प.पू. श्री प्रवीणऋषिजी म.सा. को 2025 का चातुर्मास करने की विनती पिंपरी- चिंचवड़ सकल जैन श्रावक संघ द्वारा की गई है. सभी संघ की विनती अनुसार नियोजित समय पर इसका निर्णय लिया जाएगा. जैन समाज के ज्येष्ठ संत, प्रखर वक्ता, मानवसेवा के अनेकों उपक्रमों के प्रेरणास्रोत, युवामनीषी उपाध्याय प.पू. प्रवीणऋषिजी म.सा. के दर्शन अभिलाषा से 22 फरवरी को पिंपरी-चिंचवड़ के 13 जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष और पदाधिकारी ऐसे 40 सदस्य कोपरगांव (जिला अहमदनगर) गये थे.
इस अवसर पर प.पू. प्रवीणऋषिजी म.सा. और तीर्थेशऋषिजी म.सा. के दर्शन करके सभी सदस्यों ने उनसे चर्चा की. प.पू. प्रवीणऋषिजी म.सा. रायपुर में चातुर्मास संपन्न करके पुणे आने वाले हैं. इस दर्शन यात्रा में प्रा. डॉ. अशोक कुमार पगारिया, नितीन बेदमूथा, दिलीप नहार, सुवालाल बोरा, दिलीप भन्साली, संतोष गुगले, सुभाष ओसवाल, राजेंद्र चोरडिया, वीरचंद बागमार, राजेंद्र कर्नावट, राजेंद्र बोरा, अशोक लुंकड, गणेश चोरडिया, अशोक नहार, अशोक मंडलेचा, शांतिलाल गांधी, कांतिलाल पटवा, गिरीश बाफना, संदीप फुलफगर, विजय कटारिया, प्रवीण गांधी, महावीर सोनिमिंडे, प्रवीण भन्साली, पारस लुंकड, सुनील कोठारी, रमण शिंगवी, अनिल कुचेरिया, सतीश बोथरा, राहुल बोरा, संदेश गदिया, गणेश मुथा, संदीप दोशी, मनीष गादिया, सचिन सोनिग्रा उपस्थित थे. कोपरगांव संघ के अध्यक्ष संजय भंडारी और उनके कमेटी सदस्यों ने सभी का स्वागत किया और म.सा. नी मंगलपाठ दिया.