पुनीत बालन ग्रुप द्वारा फ्रेंडशिप ट्रॉफी क्रिकेट चैम्पियनशिप कल से

26 Feb 2024 11:05:26
 
 
aaa
 
 
पुणे, 25 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
 पुनीत बालन ग्रुप द्वारा फ्रेंडशिप ट्रॉफी क्रिकेट चैंम्पियनशिप का आयोजन 27 फरवरी से 1 मार्च 2024 के दौरान किया है. जिसमें पुणे की गणपति मंडल, नवरात्रि मंडल, ढोल-ताशा पथक की टीमें शामिल होगी. इस प्रतियोगिता में विभिन्न मंडलों से 16 आमंत्रित टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार 27 फरवरी को सुबह 8:30 बजे करेंगे. टूर्नामेंट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुनीत बालन ग्रुप के संचालक पुनीत बालन ने कहा कि, यह एक अभिनव क्रिकेट टूर्नामेंट रहा है जिसमें सार्वजनिक गणपति और नवरात्रि मंडल के साथ-साथ वाद्य पथक और मीडिया भी शामिल है. यह टूर्नामेंट माणिकचंद ऑक्सीरिच द्वारा प्रायोजित है. यह टूर्नामेंट का लगातार तीसरा सीजन है. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में गणपति मंडल, नवरात्रि मंडल, ढोल- ताशा पथक और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले ‘मीडिया' जैसी 16 आमंत्रित टीमें भाग लेती हैं और यही इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण है. पुणे में गणपति मंडल, जिसमें कसबा गणपति मंडल, श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंडल, तांबड़ी जोगेश्वरी मंडल, गुरुजी तालीम मंडल, तुलसीबाग गणपति मंडल, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट, अखिल मंडई मंडल, गरुड़ गणपति मंडल और श्री साई मित्र मंडल भी इस प्रतियोगिता में शामिल हैं. इसके अलावा ढोल-ताशा पथक, युवा वाद्य पथक, श्रीराम पथक, नादब्रह्म सर्ववादक, समाचारपत्रों और समाचार चैनलों में काम करने वाले पत्रकारों की मीडिया टीम, गणपति मंडल, नवरात्रि मंडल, वाद्य पथक टीम और मीडिया क्रिकेट टीमें भी शामिल हैं.
 
प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी
 
गुरुजी तालीम टाइटंस, महालक्ष्मी मार्विक्स, मंडई मास्टर्स, कसबा सुपर किंग्स, गरुड़ स्ट्राइकर्स, साई पॉवर हिटर्स, दगडूशेठ वॉरियर्स, रंगारी रॉयल्स, तुलसीबाग टस्कर्स, जोगेश्वरी जगुऑर्स, नादब्रह्म ड्रमर्स, श्रीराम पथक, नादब्रह्म सर्ववादक, शिवमुद्रा ढोल-ताशा पथक, युवा योद्धा और मीडिया रायटर्स, यह 16 आमंत्रित टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी.
Powered By Sangraha 9.0