दूसरे टेस्ट का पहला दिन यशस्वी के नाम

    04-Feb-2024
Total Views |
 
 

Test 
 
भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचाें की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का पहला दिन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के नाम रहा है. उन्हाेंने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया. जायसवाल की पारी के दम पर भारतीय टीम ने शुक्रवार काे पहली पारी में 6 विकेट पर 336 रन बना लिए हैं.जायसवाल 179 रन पर नाबाद हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन 5 रन पर नाॅटआउट हैं.विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन ओपनिंग करने उतरे भारतीय कप्तान इस फैसले काे सही साबित नहीं कर सके और 40 रन के टीम स्काेर पर 14 रन बनाकर आउट हाे गए्. उन्हें डेब्यूटंट बाॅलर शाेएब बशीर ने ओली पाेप के हाथाें कैच कराया.पहले दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम खास प्रदर्शन नहीं कर सकी. टीम ने 103 रन बनाने में कप्तान राेहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए्.
 
इंग्लिश टीम की ओर से शाेएब बशीर और जेम्स एंडरसन ने असरदार गेंदबाजी की और एक-एक विकेट लिए्.लंच से पहले कप्तान राेहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट गंवाने के बाद युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत की वापसी कराई्. दाेनाें ने दूसरे सेशन में तीसरे विकेट के लिए 131 बाॅल पर 90 रनाें की साझेदारी की.यहां अय्यर टाॅम हार्टले का शिकार बने.चाय तक भारत ने 3 विकेट पर 225 रन बना लिए थे. टीम ने इस सेशन में एक विकेट गंवाया और 122 रन जाेड़े. यह सेशन भारतीय टीम के नाम रहा.भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी से महज 21 रन दूर हैं. वे पहले दिन 179 रन बनाकर नाबाद हैं. जायसवाल ने 257 बाॅल पर 17 चाैके और 5 छक्के की मदद से रन बनाए.