येरवड़ा जेल में 812 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

गृह विभाग की प्रधान सचिव राधिका रस्तोगी ने सीसीटीवी सिस्टम का उद्घाटन करते हुए कहा

    04-Feb-2024
Total Views |
 
yerwada
 
 
येरवड़ा , 3 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
राज्य की 6 जेलों में 2 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है. अगले वित्तीय वर्ष में आवश्यक धनराशि उपलब्ध करा कर राज्य की सभी जेलों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कर दिया जायेगा. इसके अलावा हर जेल में बॉडी स्कैनर सिस्टम लगाया जाएगा. इसलिए गृह विभाग की प्रधान सचिव (अपील एवं सुरक्षा) राधिका रस्तोगी ने पत्रकार- वार्ता में बताया कि जेल में हर कैदी पर नजर रखी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक और मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं.
 
गृह विभाग की प्रधान सचिव रस्तोगी ने शनिवार को येरवड़ा सेंट्रल जेल में लगे 812 सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया. इसके बाद वह मीडिया से बात कर रही थीं. इस मौके पर जेल महानिरीक्षक डॉ. अमिताभ गुप्ता, विशेष कारागार महानिरीक्षक जालिंदर सुपेकर, उप महानिरीक्षक स्वाति साठे और अधीक्षक सुनील ढमाल मौजूद थे. अमिताभ गुप्ता ने कहा, राज्य की विभिन्न जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. कैमरे जेल के कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे.
 
 
yerwada
 
 
 
सीसीटीवी कैमरों से कैदियों के बीच विवाद और मारपीट की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी. येरवड़ा जेल के बाद 320 कैमरे मुंबई की सेंट्रल जेल, कल्याण की जिला जेल में 270 कैमरे, भायखला जेल में 90 कैमरे, अमरावती सेंट्रल जेल में 106 कैमरे, नागपुर सेंट्रल जेल में 796 कैमरे, नासिक रोड सेंट्रल जेल में 941 कैमरे, नासिक में किशोर सुधारालय में 86 कैमरे, लातूर जिला जेल में जेल में 460 कैमरे, जालना जिला जेल में 399 कैमरे, धुले जिला जेल में 331 कैमरे, नंदुरबार जिला जेल में 365 कैमरे, सिंधुदुर्ग जिला जेल में 315 कैमरे, गढ़चिरौली ओपन जेल में 434 कैमरे लगाए जाएंगे.
 
कुल मिलाकर 6 जेलों में 23 करोड़ रुपये की लागत से 2 हजार 394 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. नासिक, लातूर, जालना, धुले, नंदुरबार, सिंधुदुर्ग, गढ़चिरोली, ठाणे और तलोजा जेलों में 4000 कैमरे लगाने का काम चल रहा है. कैमरों से मिले फुटेज को तीन महीनों तक सम्भाल कर रखा जा सकता है. शासन से निधि स्वीकृत होते ही प्रदेश की शेष 44 जेलों में भी जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. राज्य की सभी जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर 90 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसके अलावा कैदियों की तलाशी के लिए प्रत्येक जेल में एक सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति की गई है. साथ ही, पैनिक बटन भी लगाया जाएगा.