डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार पुणे के नए विभागीय आयुक्त

06 Feb 2024 14:26:11
 
d
 
पुणे, 5 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
राज्य में 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. पुणे के नए विभागीय आयुक्त के रूप में डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार को नियुक्ति किया गया है. इससे पहले वह पुणे के पूर्व शुगर आयुक्त के रूप में कार्यरत थे. सौरभ राव को राज्य का सहकार आयुक्त बनाया गया है. पूर्व सहकार आयुक्त अनिल कवड़े का शुगर आयुक्त के पद पर ट्रांसफर किया गया है. नांदेड़ के मूल निवासी डॉ चंद्रकांत पुलकुंडवार 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और पहले साखर आयुक्त, नासिक मनपा आयुक्त और सड़क विकास निगम के महाप्रबंधक निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं.
 
उन्होंने 2008 में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के निजी सचिव के रूप में कार्य किया. उनके साथ-साथ कुछ अन्य जगहों से भी अधिकारियों के तबादले हुए हैं. राज्य में लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासन में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले 58 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. जिसके बाद आज राज्य में 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. सौरभ राव 2003 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और पहले पुणे के कलेक्टर, पुणे मनपा के आयुक्त और साखर आयुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं. अनिल कवड़े 2003 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अहमदनगर जिले के तत्कालीन कलेक्टर के रूप में कार्य किया है. अन्य आईएएस अधिकारियों के तबादले:
 

capture 
Powered By Sangraha 9.0