कर्नाटक के सीएम सहित कई मंत्रियाें ने दिल्ली में किया प्रदर्शन

    08-Feb-2024
Total Views |
 

Karnatka 
 
सिद्धारमैया बाेले-हम 100 रु. भेजते हैं, 12-13 रु. वापस मिलते हैं; केंद्र भेदभाव कर रहाकर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बुधवार काे दिल्ली के जंतर- मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसमें सरकार के कई मंत्री-विधायक माैजूद रहे. कर्नाटक का आराेप है कि केंद्र सरकार हमें न ताे टैक्स का हिस्सा दे रही है और न ही आर्थिक मदद. इस प्रदर्शन काे चलाे दिल्ली नाम दिया गया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने समझाया कि हम 100 रुपए केंद्र सरकार काे भेज रहे हैं, लेकिन 12-13 रुपए ही वापस मिल रहे हैं.
 
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि हमें अपना हक चाहिए. जाे नीतियां गुजरात के लिए बनाई जा रही हैं, हमारे लिए भी वही हाेनी चाहिए. कर्नाटक के अलावा केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना भी केंद्र सरकार पर फंड्स के बंटवारे में भेदभाव का आराेप लगा चुके हैं. कर्नाटक सरकार के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- कांग्रेस कई साल से झूठ की राजनीति कर रही है. कांग्रेस जानती है कि वाे कर्नाटक के लाेगाें से किए गए वादे पूरे नहीं कर सकी. इसलिए ध्यान भटकाने के लिए प्रदर्शन का ड्रामा किया जा रहा है. भाजपा सांसदउ लहर सिंह सिराेया ने बुधवार काे कहा कि जंतर-मंतर पर धन आवंटन काे लेकर केंद्र के खिलाफ कर्नाटक कांग्रेस का विराेध प्रदर्शन एक ‘दिखावा’ है.